सुकमा में मारे गए 10 से 6 नक्सलियों की हुई पहचान, 40 लाख का इनामी भी ढेर, पुलिस को मिले कई हथियार

सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 10 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में 40 लाख के इनामी तीन डीवीसीएम शामिल थे. सर्चिंग में AK-47, इंसास, एसएलआर समेत 11 हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई. आईजी सुंदर राज ने कहा कि हमारे जवानों ने सटीक रणनीति और साहस का परिचय दिया.

Advertisement
 40 लाख का इनामी नक्सली ढेर 40 लाख का इनामी नक्सली ढेर

धर्मेन्द्र सिंह

  • सुकमा,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

सुकमा जिले के नागाराम जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. ये मुठभेड़ शुक्रवार को सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ के बलों द्वारा एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली में नक्सलियों की सूचना पर चलाए गए अभियान के दौरान हुई.

मुठभेड़ स्थल से तीन महिला नक्सलियों समेत कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इनके पास से AK-47, इंसास, एसएलआर समेत 11 हथियार और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है. शनिवार को सभी 10 नक्सलियों की पहचान कर ली गई. इसमें 3 महिला और 7 पुरुष हैं, सभी के शव और 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं.

Advertisement

40 लाख का इनामी नक्सली मारा गया

इनमें दक्षिण बस्तर डिवीजन के डीवीसीएम मासा, लखमा माड़वी और रितिका शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख का इनाम था. इनके अलावा 5 लाख के इनामी नक्सली करतम कोसा, दुर्रो कोसी, मुचाकी देवा और अन्य नक्सली भी मारे गए. ये नक्सली माओवादी संगठन में प्लाटून नंबर -4 के बताये जा रहे हैं.

बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदर राज ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक सुरक्षा बलों ने बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 207 नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें 13 डीवीसीएम, 39 एसीएम और अन्य बड़े नक्सली कैडर शामिल हैं.

3 महिला और 7 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद

आईजी सुंदर राज ने बताया कि दोपहर 12 बजे मुठभेड़ थमने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. घटनास्थल से 10 नक्सलियों के 10 शव और हथियार बरामद किये गए. हमारे जवानों ने सटीक रणनीति और साहस का परिचय देते हुए 40 लाख के इनामी नक्सलियों को मार गिराया. यह अभियान नक्सल विरोधी प्रयासों की दिशा में एक बड़ी सफलता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement