छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच शराब की होम डिलीवरी के लिए शुरू किए ऐप पर पहले ही दिन इतना भार आ गया कि ऐप क्रैश हो गया. सुबह 9 बजे से लोग इस ऐप के जरिए शराब की होम डिलीवरी के लिए जुट गए जिसका नतीजा यह हुआ कि महज कुछ ही देर में ऐप क्रैश हो गया. (इनपुट-महेंद्र नामदेव)
File Photo: Getty Images
दरअसल, जब यह ऐप क्रैश हुआ तो लोग इसे ठीक करने की मांग करने लगे. हालांकि बाद में इसे ठीक तो किया गया लेकिन फिर इस ऐप पर डिमांड बढ़ गई. नतीजा यह हुआ कि दोपहर होते-होते इस पर फिर लोड बढ़ गया और ऐप दोबारा क्रैश हो गया.
File Photo: Getty Images
आबकारी विभाग के अरविंद पटेल के मुताबिक राजधानी रायपुर में पहले ही दिन दोपहर 1 बजे तक करीब 3500 लोगों ने शराब की होम डिलीवरी के लिए ऐप के जरिए भुगतान किया है. पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा करीब 20 हजार के पार जा पहुंचा है.
File Photo: Getty Images
विभाग ने यह भी बताया कि बड़ी संख्या में लोग ऑर्डर कर रहे थे इसलिए सर्वर ठप हो गया. फिलहाल इसे दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि यह नहीं बताया गया कि किन तकनीकी वजहों से यह ऐप बार-बार ठप हो जा रहा है.
File Photo: Getty Images
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले साल लॉकडाउन के समय भी शराब की ऑनलाइन डिलीवरी करवाई गई थी. हाल ही में लॉकडाउन के कारण शराब दुकान बंद होने के चलते जब लोग अवैध शराब पीने लगे और मौत की खबरें आने लगी तो सरकार को शराब की होम डिलीवरी शुरू करनी पड़ी.
File Photo: Getty Images