बिहार में नीतीश सत्रह साल से शासन में है. सुशासन और विकास का दावा कर रहे हैं लेकिन कल की एक तस्वीर से उनका दावा सवालों में आ गया. 47 साल पहले जिस गांव में नीतीश नाव से पहुंचे थे वहां जाने के लिए कल उन्हें फिर नाव का सहारा लेना पड़ा. सवाल उठते है कि इतने लंबे कार्यकाल में नाव वाली मजबूरी क्यों? देखें ये वीडियो.
Nitish Kumar crossed the river Ganga by boat in Bihar's Hajipur. Deputy CM Tejashwi Yadav was also present with him. Watch this video to know more.