Bihar Weather: बिहार में लू का सितम, इन 7 जिलों में 40 डिग्री के पार तापमान, अगले 2 दिन में और बढ़ेगी गर्मी

Bihar Temperature Today: बिहार के कई जिलों में हीट वेव की स्थिति बरकरार है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में हीटवेव कंडीशन तब बनती है, जब लगातार दो दिन तक पारा 40 डिग्री के पार रहता है या लगातार दो दिन तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री ऊपर पहुंचता है.

Advertisement
Today Bihar Weather Updates, Temperature rises Today Bihar Weather Updates, Temperature rises

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • बिहार के 7 जिलों में चल रही है हीटवेव
  • अगले 2 दिनों में और ऊपर चढ़ेगा पारा

Bihar Weather Forecast Today: बिहार में भीषण गर्मी का सितम जारी है. लू यानी हीट वेव (Heat Wave) के बीच राज्य के 7 जिले ऐसे हैं जहां पर सोमवार को पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इन सभी 7 जिलों में आज (मंगलवार), 5 अप्रैल को भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है और बढ़ते तापमान के साथ ऐसे ही हालात बने रहेंगे. बिहार के कई जिलों में हीट वेव की स्थिति बरकरार है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में हीटवेव कंडीशन तब बनती है, जब लगातार दो दिन तक पारा 40 डिग्री के पार रहता है या लगातार दो दिन तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री ऊपर पहुंचता है. जिन जिलों में सोमवार को 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया उनमें पटना, गया, जमुई, शेखपुरा, नवादा, बांका और बक्सर शामिल हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के 13 जिलों में सोमवार को तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया जबकि 7 जिलों में हीटवेव के हालात बने हुए हैं. राज्य की राजधानी पटना में सोमवार को 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तकरीबन 5 डिग्री ऊपर है.

अपने शहर का तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से चार दिनों में गर्मी में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी और तापमान 2 से 4 डिग्री और ऊपर जाएगा. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज में हल्की बारिश हो सकती है. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement