Bihar Weather: बिहार के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में कल बारिश की संभावना

Bihar Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के उत्तरी पश्चिम जिलों में गर्मी से राहत मिलेगी. IMD ने अररिया, किशनगंज, कटिहार और आस-पास के जिलों में कल यानी बुधवार से शुक्रवार तक बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है.

Advertisement
IMD Rain Prediction in Bihar: बिहार में बारिश की संभावना IMD Rain Prediction in Bihar: बिहार में बारिश की संभावना

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज
  • बारिश होने से गर्मी से मिलेगी राहत

Bihar Weather Updates:  बिहार में तेजी से बढ़ती गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बुधवार से हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, शुक्रवार से मध्य और दक्षिणी इलाकों में हीटवेव (Heat wave) यानी लू की स्थिति बनेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी पश्चिम जिले जिसमें अररिया, किशनगंज, कटिहार और आस-पास के जिलों में कल यानी बुधवार से शुक्रवार तक बारिश और वज्रपात की संभावना है. बिहार के कई शहरों में पिछले 2 दिनों से तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है.

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पूर्वा हवाओं के कारण ही उत्तर पूर्वी जिलों में 30 मार्च से बारिश की संभावना है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के दक्षिणी पश्चिम और दक्षिण मध्य इलाके जिसमें औरंगाबाद, गया, कैमूर और नवादा शामिल है, वहां शुक्रवार से गर्म हवाएं चलनी शुरू होंगी. इन सब इलाकों में पारा 40 डिग्री पार करने की संभावना है.

बता दें कि इस वक्त बिहार के कई इलाकों में भयंकर गर्मी की चपेट में हैं, और बीते शुक्रवार को बांका में पारा 40 डिग्री तक जा पहुंचा था. हालांकि, सोमवार को प्रदेश के किसी भी जिले में पारा 40 डिग्री के पार नहीं गया. मगर बांका फिर भी 39 डिग्री पर सबसे गर्म जिला बना रहा. बिहार की राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36.8 दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री ऊपर है.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement