Bihar: शादी में युवक ने DJ पर बार डांसर के साथ डांस, फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Bihar News: आरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां एक युवक DJ पर डांसर के साथ पिस्तौल लेकर डांस कर रहा है. कुछ देर बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगता है. इस मामले पर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव का कहना है कि यह वीडियो काफी पुराना है और इसके खिलाफ संबंधित थाने में कार्रवाई का निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
युवक ने शादी में की हर्ष फायरिंग युवक ने शादी में की हर्ष फायरिंग

सोनू कुमार सिंह

  • आरा ,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

बिहार के आरा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक शादी समारोह में युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग को लेकर कई बार गाइडलाइन भी जारी की है, बावजूद इसके लोग सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक हाथ में पिस्तौल लेकर डांसर के साथ डांस कर रहा है. कुछ दे बाद फायरिंग करने लगता है. मौके मौजूद लोग यह देखकर डर जाते हैं.  

Advertisement

शादी में हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल 

बताया जा रहा है कि शादी समारोह में हथियार लेकर डांस करना स्टेटस सिंबल बन गया है. जिसकी वजह से लोग कानून को ताक पर रख देते हैं. इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक अंधाधुंध गोलियां चला रहा है. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

 

इस मामले पर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव का कहना है कि यह वीडियो काफी पुराना है और इसके खिलाफ संबंधित थाने में कार्रवाई का निर्देश दिए गए हैं.  इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement