बिहार के आरा में आज तेज रफ्तार का कहर फिर से देखने को मिला है. जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि इस दौरान उसके दो साथी बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
घटना नगर थाना क्षेत्र के आरा-बड़हरा मुख्यमार्ग स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलेज के पास की है. मृतक नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांगी निवासी धर्मेन्द्र पासवान का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. जबकि इस दुर्घटना में घायल दोनों युवक गौसगंज गांगी निवासी उमेश शाह का बेटा मुकेश कुमार (20 साल) और मुन्ना यादव का पुत्र अमन कुमार (25 साल) है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे घटनाक्रम की छानबीन शुरू कर दी है.
सड़क दुर्घटना में मृत युवक के पिता धर्मेंद्र पासवान ने बताया कि बेटा घर से किसी को लेकर बाइक लेकर निकला था. कुछ देर के बाद सूचना मिली कि वह सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया है. जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां लोगों ने बताया कि आपके बेटे की हालत ज्यादा खराब है, उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए हैं. लेकिन जब हम अस्पताल पहुंचे तो मालूम चला कि मेरे बेटे की मौत हो गई है. दुर्घटना कैसे और कब हुई है? इसका मुझे पता नहीं है.
इस दौरान घायल युवक और घटना के प्रत्यक्षदर्शी अमन कुमार ने बताया, हम तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से फोरलेन ओवर ब्रिज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वीर कुंवर सिंह कॉलेज के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल ने हमारी बाइक में सीधे टक्कर मार दी. जहां इस घटना में बाइक चला रहे दोस्त सोनू कुमार की मौत हो गई. जबकि एक और दोस्त मुकेश कुमार और मैं बुरी तरह से घायल हो गए.
बता दें कि मुकेश की हालत गंभीर देखते हुए आरा सदर अस्पताल के डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया है. बहरहाल, सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया और सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सोनू कुमार सिंह