बिहार: 12 घंटे में दो होम गार्ड जवानों की हत्या, एक को बालू माफिया ने ट्रक से कुचला

बिहार में महज 12 घंटे के अंदर दो होम गार्ड जवानों की हत्या कर दी गई. सारण में गाड़ियों की चेकिंग कर रहे एक होमगार्ड के जवान को बालू माफियाओं ने कुचल दिया जबकि दूसरे को बाल कैदियों ने मार डाला. दोनों घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement
बिहार में दो होम गार्ड जवान की हत्या बिहार में दो होम गार्ड जवान की हत्या

आलोक कुमार जायसवाल

  • सारण,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

बिहार के सारण में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. सारण में बीती रात डोरीगंज थाना क्षेत्र में छपरा आरा पुल के पास वाहन जांच कर रहे होमगार्ड जवान बिहारी गिरी को बालू माफिया ने ट्रक से रौंद दिया.

ट्रक से रौंदे जाने पर होमगार्ड जवान बुरी तरह घायल हो गया जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. 

Advertisement

शनिवार को इलाज के दौरान होमगार्ड जवान बिहारी गिरी की मौत हो गई. महज 12 घण्टे के अंदर दो-दो होमगार्ड जवानों की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इससे पहले छपरा में रिमांड ड्यूटी में तैनात  होमगार्ड जवान चंद्रभूषण सिंह की हत्या बाल बन्दियों ने कर दी थी.

इन दोनों होमगार्ड जवानों की हत्या से पुलिसकर्मियों में शोक है. सारण जिले के होमगार्ड संघ के नेता ने इन दोनों घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक से हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

इन दोनों मृतक जवानों को आज होमगार्ड जिला समादेष्टा के कार्यालय परिसर में पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर के नेतृत्व में सशस्त्र सलामी देकर श्रद्धाजंलि दी गई. साथी होमगार्ड्स ने भी अपने मृत जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement