बीते साल ने बदला जीवन, एक मिनट में बना डिप्टी CM से नेता प्रतिपक्ष: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने 2017 को अलविदा कहते हुए लिखा है कि यह वर्ष उनके लिए काफी रोचक रहा जिसने उन्हें पूरी तरीके से बदल कर रख दिया. जुलाई में हुए राजनीतिक परिवर्तन जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से रिश्ता तोड़ कर भाजपा के साथ नई सरकार बना ली का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस घटना ने उन्हें चंद मिनटों में एक बड़े हो रहे बच्चे से आदमी बना दिया.

Advertisement
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

अनुग्रह मिश्र

  • पटना,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मानते हैं कि बीता साल उनके जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण साल था जिसने उन्हें पूरी तरीके से बदल कर रख दिया. जिस तरीके से 2017 की शुरुआत तेजस्वी ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर की और 6 महीने के बाद ही राजनीतिक उठापटक और भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और आरजेडी के हाथों से सत्ता भी जाती रही इसका जिक्र तेजस्वी ने रविवार को अपने एक ट्वीट में किया है.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने 2017 को अलविदा कहते हुए लिखा है कि यह वर्ष उनके लिए काफी रोचक रहा जिसने उन्हें पूरी तरीके से बदल कर रख दिया. जुलाई में हुए राजनीतिक परिवर्तन जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से रिश्ता तोड़ कर भाजपा के साथ नई सरकार बना ली का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस घटना ने उन्हें चंद मिनटों में एक बड़े हो रहे बच्चे से आदमी बना दिया.

इसी घटना का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि इस राजनीतिक परिवर्तन ने उन्हें मिनटों में उप मुख्यमंत्री से नेता प्रतिपक्ष बना दिया. तेजस्वी ने कहा कि 1 वर्ष में उनके साथ इतना परिवर्तन हो गया और इससे ज्यादा वह क्या उम्मीद कर सकते थे और क्या सीख सकते थे?

तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर सभी फॉलोवर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने 2017 का पूरी तरीके से आनंद उठाया और उन्हें कुछ बहुत कुछ सीखने को मिला. नया वर्ष 2018 के बारे में जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव कहते हैं कि वह इस साल देश और बिहार के विकास के लिए संघर्ष करते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement