बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक पर तेजस्वी ने नीतीश को घेरा, कहा- ये अधिकारी आपको कहीं का नहीं छोड़ेंगे

शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने यह मामला बिहार विधानसभा में उठा दिया, जिसके बाद मसला गरमा गया और आखिरकार सामाजिक विज्ञान का पेपर रद्द करना पड़ा था.

Advertisement
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST
  • पेपर लीक का मामला तूल पकड़ते जा रहा है
  • तेजस्वी यादव ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. शुक्रवार को 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हुआ था, जिसका मुद्दा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा में उठाया था. अब तेजस्वी ने इंग्लिश के पेपर लीक होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. 

तेजस्वी ने ट्वीट करके लिखा- 'नीतीश जी, कितना आइना दिखाऊं? स्क्रीनशॉट में देखिए कल English पेपर की सेकंड सिटिंग का पेपर हमारे पास दोपहर 1:13 बजे आ गया था और वही प्रश्न पत्र परीक्षा में था? किसे दोष देंगे? विपक्ष या पत्रकार? ये अधिकारी आपको कहीं का नहीं छोड़ेंगे? आप इन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों की सरेआम पीठ ठोकते हैं' 

Advertisement

इधर, पेपर लीक के मसले पर अधिकारियों का कहना था कि कुछ लोग जानबूझकर पिछले वर्षों के प्रश्‍न पत्र वायरल कर परीक्षार्थियों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने यह मामला बिहार विधानसभा में उठा दिया, जिसके बाद मसला गरमा गया और आखिरकार सामाजिक विज्ञान का पेपर रद्द करना पड़ा. 

वहीं, बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सामाजिक विज्ञान के प्रथम पाली में आठ लाख 46 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. अब इनकी परीक्षा 8 मार्च को दोबारा ली जाएगी. प्रश्न पत्र लीक मामले की पूरी जांच की गई है. दोषियों पर एक्शन लिया जा रहा है. 


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement