हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के समर्थन में बात करते हुए कहा था कि शराब पीने वाला महाअयोग्य और महापापी हैं. शराब पीने वाला हिंदुस्तानी नहीं हैं.
अब उनके इस बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज किया है. उन्होंने एक ट्वीट में नीतीश के इस बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- 'शराब पीने वाला महाअयोग्य और महापापी है. शराब पीने वाला हिंदुस्तानी नहीं- श्री नीतीश कुमार नीतीश जी के इस तर्क से तो शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हुए. बिहार में खून की नदियां बहाने वाले दुर्दांत अपराधी एवं भ्रष्टाचारी महाअयोग्य और महापापी नहीं है लेकिन शराबी है.'
दरअसल नीतीश कुमार ने ये बातें राजद के विधान पार्षद के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही थीं. उन्होंने कहा था कि शराब पीने वाला महा अयोग्य और महापापी हैं. उन्होंने कहा था कि शराब पीने वाला काबिल तो है ही नहीं, वो महाअयोग्य है, महापापी है. जो राष्ट्रपिता बापू की बात को भी नहीं सुनता है, नहीं समझता है तो उसका क्या मतलब? उन्होंने इशारों में बिहार के पूरे सिस्टम को सलाह देते हुए कहा कि इसे देखना चाहिए. शराबबंदी का प्रचार करना चाहिए. शराब का दुनिया भर में कितना बुरा असर है. इन सब बातों को लोगों को बताना चाहिए.
बता दें कि शराबबंदी पर लगातार आलोचना झेल रही बिहार सरकार शराबबंदी कानून में एक और संशोधन कर बैकफुट पर है. स्थिति ये है कि विधानसभा में संशोधन विधेयक पारित किया जा चुका है और अब सरकार शराब पीने वालों के प्रति नरमी बरतेगी.
aajtak.in