सगाई से पहले तेज प्रताप यादव ने दलित बच्चों संग मनाया अपना 29वां जन्मदिन

परिवार से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद तेज प्रताप यादव पटना के डोमखाना इलाके में गए जहां उन्होंने नीमतल मंदिर में पूजा अर्चना की और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन किया. उसके बाद अपने 29 वें जन्मदिन के मौके पर तेज प्रताप ने 29 गरीब दलितों बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और सभी को अपने हाथों से केक खिलाया.

Advertisement
दलित बच्चों संग जन्मदिन मनाते तेज प्रताप यादव दलित बच्चों संग जन्मदिन मनाते तेज प्रताप यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की सगाई 18 अप्रैल को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होनी है और इससे ठीक 2 दिन पहले यानी आज सोमवार को तेज प्रताप ने अपना 29वां जन्मदिन मनाया.

तेज प्रताप यादव के जन्मदिन को लेकर खास बात यह रही कि उन्होंने अपना यह दिन दलित बच्चों के साथ मिलकर बिताया. लालू परिवार के सूत्रों के मुताबिक तेज प्रताप ने दिन की शुरुआत अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेकर किया. इसके बाद उन्होंने अपने सभी बहनों और छोटे भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उनसे भी आशीर्वाद लिया.

Advertisement

गौरतलब है कि 18 अप्रैल को तेज प्रताप और ऐश्वर्या की सगाई होने वाली है और ऐसे में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लालू की सभी बेटियां और दमाद पटना में ही मौजूद हैं.

परिवार से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद तेज प्रताप यादव पटना के डोमखाना इलाके में गए जहां उन्होंने नीमतल मंदिर में पूजा अर्चना की और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन किया. उसके बाद अपने 29 वें जन्मदिन के मौके पर तेज प्रताप ने 29 गरीब दलितों बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और सभी को अपने हाथों से केक खिलाया. तेज प्रताप ने सभी दलित बच्चों को चॉकलेट और नए वस्त्र भी भेंट में दिए.

बच्चों के साथ वक्त बिताने के बाद तेज प्रताप यादव ने डोमखाना दलित बस्ती का जायजा लिया और इलाके के लोगों की समस्याएं सुनी. तेज प्रताप ने दलित परिवारों से कहा कि वह अपने-अपने बच्चों को पढ़ाएं लिखाएं और उन्हें शिक्षित करें और ऐसा करने से ही सामाजिक और आर्थिक समृद्धि आएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement