स्वच्छ वायु कार्यक्रम में बिहार के शहर शामिल नहीं, सुशील मोदी उठाएंगे मुद्दा

सुशील कुमार मोदी ने बताया कि दिल्ली में केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के पर्यावरण मंत्री हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि वह सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में बिहार के शहरों को शामिल नहीं करने का सवाल उठाएंगे.

Advertisement
वायु प्रदूषण वायु प्रदूषण

सुजीत झा

  • पटना,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले सम्मेलन में राज्य के शहरों को शामिल न करने का मुद्दा उठाएंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन 4-5 जून के दौरान दिल्ली में होना है.

सुशील कुमार मोदी ने बताया कि दिल्ली में केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के पर्यावरण मंत्री हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि वह सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में बिहार के शहरों को शामिल नहीं करने का सवाल उठाएंगे.

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा देश  के 94 शहरों के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम में बिहार का कोई शहर शामिल नहीं है. जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बिहार के तीन शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति को चिंताजन का बताया है.

मोदी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का मकसद वायु प्रदूषण पर रोक लगाना, गुणवत्ता जांच केंद्र की संख्या बढ़ाना, वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव व वायु प्रदूषण के कारणों का अध्ययन करना है. इस कार्यक्रम को अगले दो वर्षों में पूरा किया जाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement