बीजेपी राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि वह भारत विरोधी ताकतों की मदद के लिए ही पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है.
सुशील मोदी ने कहा पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं को तलाशने के लिए हाल में ही आरजेडी के दो बड़े नेता श्याम रजक और अब्दुल बारी सिद्दीकी इन दो राज्यों के दौरे पर गए थे मगर दोनों ही जगह किसी भी प्रभावशाली राजनीतिक दल ने आरजेडी को घास नहीं डाली.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि 2019 में वह कोलकाता की रैली में ममता बनर्जी के साथ हाथ मिलाकर खड़े हुए थे मगर आगामी पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस आरजेडी को 5 सीट देने को भी तैयार नहीं है.
गौरतलब है, पिछले दिनों श्याम रजक और अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में आरजेडी के बंगाल में चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर चर्चा हुई थी.
हालांकि, इस बैठक का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला कि आरजेडी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी.
सुशील मोदी ने आरजेडी पर देश विरोधी होने का भी आरोप लगाया और कहा कि पुलवामा हमले, डोकलाम गतिरोध और आंदोलन की आड़ में तिरंगे के अपमान से लेकर टूलकिट मामले तक हमेशा आरजेडी नेताओं ने भारत विरोधी ताकतों के पक्ष में बयान दिया है या फिर चुप्पी साधी है. सुशील मोदी ने सवाल किया कि, “आरजेडी को बताना चाहिए कि उनके वरिष्ठ नेता किन को खुश करने के लिए सचिन तेंदुलकर से भारत रत्न वापस लेने की मांग किए थे?”,
बीजेपी सांसद ने कहा कि ''बिहार के बाहर लालू राबड़ी प्राइवेट लिमिटेड पार्टी आरजेडी का कोई असर नहीं है और 3 पड़ोसी राज्यों में भी आरजेडी का एक भी विधायक नहीं है या फिर संख्या दहाई अंकों में नहीं है. इसके बावजूद भी आ रही है कि अगर पश्चिम बंगाल के अलावा और आसाम में चुनाव लड़ने की बात कर रहा है तो उसे अपने इरादे साफ करने चाहिए.”
सुशील मोदी ने कहा कि जिन तीन राज्यों में पश्चिम बंगाल, असम और केरल में आरजेडी चुनाव लड़ना चाहती है वह विदेशी घुसपैठ और भारत विरोधी ताकतों की विध्वंसक गतिविधियों का अड्डा रही है. सुशील मोदी ने सवाल पूछा कि क्या आरजेडी भारत विरोधी ताकतों की फंडिंग से उनकी राजनीति की सहायता के लिए राज्यों में चुनाव लड़ना चाहती है?
रोहित कुमार सिंह