पटना: चलती गाड़ी में अचानक लग गई आग, पांच लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान

पटना-हाजीपुर हाइवे पर अचानक चलती हुई गाड़ी में आग लग गई और चंद सेकेंड में गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी. कार में सवार लोगों ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई. गाड़ी में आग क्यों लगी इसका कारण सामने नहीं आया है. मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

Advertisement
चलती गाड़ी में लगी आग चलती गाड़ी में लगी आग

संदीप आनंद

  • हाजीपुर,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

बिहार की राजधानी पटना से सटे हाजीपुर में हाइवे पर अचानक एक कार में आग लग गई और गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी. यह घटना हाजीपुर-पटना नेशनल हाइवे पर हुई. गाड़ी में आग लगने के बाद हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही रोकनी पड़ी.

जिस वक्त कार में आग लगी उस वक्त उसमें पांच लोग सवार थे जिन्होंने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई. हादसे के शिकार शख्स मोहन कुमार ने बताया की पटना से समस्तीपुर जाने के लिए उन्होंने पटना से किराए की कार ली थी. 

Advertisement

हाजीपुर पहुंचने के दौरान अचानक कार की बोनट से धुआं निकला और पूरी कार धूं धूं कर जलने लगी. परिवार के लोगों ने किसी तरह कार से निकल कर अपनी जान बचाई. 

हादसे की खबर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

वहीं घटना को लेकर फायर बिग्रेड के कर्मचारी ने बताया कि गाड़ी में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. गाड़ी के अंदर कोई फंसा हुआ नहीं था, आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है.

बता दें कि एक दिन पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी चलती हुई मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई थी. उसमें सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी. चंद मिनटों में गाड़ी जलकर खाक हो गई थी. 

Advertisement

हरियाणा नंबर की कार जैसे ही मसूरी मैगी प्वाइंट के पास पहुंची उसमें आग लग गई और अचानक से धुंआ उठने लगा. जैसे ही कार चालक गाड़ी से बाहर उतरे धुंए ने आग का विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement