देशभर में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. इसमें 60 साल से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को टीका लगेगा, इसके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को टीका लगेगा जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. वहीं दूसरी तरफ बिहार के सभी विधायकों और पार्षदों को भी विशेष कैंप लगाकर टीका लगाया जाएगा.
विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा की विशेष पहल के बाद स्वास्थ्य विभाग ने विधानसभा परिसर में विशेष कैंप लगाकर विधायकों और पार्षदों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है.
विधायकों और पार्षदों के साथ-साथ विधानसभा और विधान परिषद के सभी कर्मचारियों को भी इसी विशेष कैंप में टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने परिषद में पत्रकारों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की मांग उठाई थी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने घोषणा की थी कि विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों को विशेष कैंप लगाकर टीका लगवाया जाएगा.
इस विशेष काम के लिए मंगल पांडे ने विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के चेयरमैन अवधेश नारायण सिंह से बात की. इसके बाद विधानसभा परिसर में ही आज से यह कैंप लगाया जा रहा है जहां विधायकों और पार्षदों के साथ साथ दोनों सदनों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी टीका लगाया जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज से ही पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल से कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे.
रोहित कुमार सिंह