बिहार : तस्करों का नया पैंतरा, नदी के रास्ते नाव से लाई जा रही विदेशी शराब, एक गिरफ्तार

बिहार में सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी तस्कर शराब पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं. वे हर दिन नए-नए तरीके से अपना रहे हैं. इस बार सारण जिले की मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने ऐसे तस्कर को पकड़ा है, जो नाव से विदेशी शराब ला रहा था. पुलिस ने 62 कार्टून विदेशी शराब बरामद की.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में शराब की तस्कर पुलिस की गिरफ्त में शराब की तस्कर

आलोक कुमार जायसवाल

  • सारण,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब पहुंचाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला सारण का है, जहां विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. सारण जिले की मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए छोटी ट्रक से विदेशी शराब को बरामद किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपए है. 

Advertisement

दरअसल, बुधवार को सारण जिले की मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर यूपी-बिहार की सीमा से लगने वाली नदी के किनारे टीम लगाई गई. इस दौरान तस्कर यूपी से नाव पर लादकर शराब की खेप नदी के रास्ते लाया गया. फिर बिहार में पहुंचकर मिनी पिकअप पर लादने लगे. 

सारण में अलग-अलग जगहों पर करनी थी सप्लाई

घात लगाए मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि विदेशी शराब की खेप को सारण जिले में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करना था.

62 कार्टून विदेशी शराब बरामद

मामले में सारण के उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया, "बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से नाव में बिहार शराब लाया जा रहा है. इसके बाद हमारी टीम ने छापेमारी करके मिनी पिकअप से 62 कार्टून विदेशी शराब बरामद की. साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है."

Advertisement

पुलिस से बचने के लिए नदी के रास्ते कर रहे सप्लाई

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने आगे बताया, "बिहार-यूपी की सीमा पर स्थित मद्य निषेध चेकपोस्ट पर हैंड हेल्ड स्कैनर से सघन जांच की जाती है. मकसद है यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों में लाई जाने वाली शराब के बारे में पता करना. इस वजह से शराब तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए वैकल्पिक मार्ग चुना है. अब वे नदी के रास्ते शराब ला रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement