बिहार में रेलवे ट्रैक पर शराबी का हंगामा, साईकिल लगाकर रोक दी ट्रेन!

शराब के नशे में धुत एक युवक ने रेलवे ट्रेक पर अपनी साईकिल खड़ी कर दी. ट्रेन बार-बार हॉर्न देती रही है, लेकिन शख्स न तो खुद हटा और न ही साईकिल हटाई. बाद में ट्रेन के ड्राइवर ने उतरकर युवक को हटाया.

Advertisement
रेलवे ट्रैक पर युवक ने खड़ी कर दी थी साईकिल रेलवे ट्रैक पर युवक ने खड़ी कर दी थी साईकिल

केशव आनंद

  • सीतामढ़ी,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • 10 मिनट तक हंगामा करता रहा युवक
  • ड्राइवर को ट्रैक से हटाया, फिर चली ट्रेन

बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शराब पीकर हंगामा करने वालों की कमी नहीं है. एक ऐसा ही नजारा सीतामढ़ी जिले में उस वक्त देखने को मिला, जब शराब के नशे में धुत एक युवक ने रेलवे ट्रेक पर अपनी साईकिल खड़ी कर दी. ट्रेन बार-बार हॉर्न देती रही है, लेकिन शख्स न तो खुद हटा और न ही साईकिल हटाई. बाद में ट्रेन के ड्राइवर ने उतरकर युवक को हटाया.

Advertisement

दरअसल, युवक ने शराब के नशे में धुत होकर रेलवे ट्रैक पर साइकिल लगा दी. ऐसे में ट्रेन को मजबूरन रोकना पड़ा. लगातार हॉर्न देने के बाद भी युवक ने साइकिल नहीं हटाई. हालांकि एक बुजुर्ग ने हटाने का प्रयास भी किया, फिर भी वह नहीं माना. इसके बाद ड्राइवर खुद ट्रेन से उतरा और युवक को थप्पड़ जड़ दिया.

हालांकि इसके बाद भी युवक वहां से नहीं हट रहा था, फिर ट्रेन के ड्राइवर ने खुद से साइकिल को हटा दिया. यह वाक्या सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर रेलवे पुल का है, जहां सीतामढ़ी-पाटलिपुत्र ट्रेन को रुनीसैदपुर में नदी पर बने रेलवे पुल पर ही अपनी साइकिल लगाकर 10 मिनट तक ट्रेन को रोक कर शराबी ने हंगामा किया.

यहां देखें वीडियो-

ट्रेन के ड्राइवर द्वारा लगातार हॉर्न दिया गया, लेकिन शराबी नहीं माना. ट्रेन में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन में बैठे लोगों ने भी समझाया, थकहार कर ट्रेन का ड्राइवर नीचे उतरा और युवक को हटाने का प्रयास किया, लेकिन युवक ड्राइवर से ही उलझ गया. फिर ड्राइवर ने युवक को जोर-जबरदस्ती करके हटाया. 

Advertisement

इस मामले में ना तो ज़िला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार है और ना ही स्टेशन मास्टर. इस घटना का एक छोटा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक साईकिल के साथ पुल पर दिखाई दे रहा है और उसके साथ खड़ा एक बुजुर्ग उसको समझाने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement