Bihar: फरियाद लेकर पहुंची महिला के साथ दरोगा की गुंडई, लात मारकर कुर्सी से गिराया

वैशाली जिले में तीन दिन पहले खाकी का अमानवीय चेहरा सामने आया था. यहां बिदुपुर थाने में एक महिला पारिवारिक झगड़े की शिकायत लेकर पहुंची थी. इस दौरान भड़के थानेदार ने महिला को लात मारकर कुर्सी से गिरा दिया था. इतना ही नहीं थानेदार ने महिला की पिटाई की और मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी भी की थी. 

Advertisement
बिदुपुर थानेदार पर हुई कार्रवाई बिदुपुर थानेदार पर हुई कार्रवाई

संदीप आनंद

  • वैशाली ,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

बिहार के वैशाली में महिला के साथ बदसलूकी करने वाले थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसपी ने कहा है कि मामले की जांच होगी. दोषी पाए जाने पर आरोपी थाने के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. तीन दिन से लोग थानेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

महिला को लात मारने का आरोप
जिले में तीन दिन पहले खाकी का अमानवीय चेहरा सामने आया था. यहां बिदुपुर थाने में एक महिला पारिवारिक झगड़े की शिकायत लेकर पहुंची थी. इस दौरान भड़के थानेदार ने महिला को लात मारकर कुर्सी से गिरा दिया था. इतना ही नहीं थानेदार ने महिला की पिटाई की और मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी भी की थी. 

Advertisement

थानेदार के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
इससे आहत पीड़ितों व इलाके के जनप्रतिनिधियों ने थाने के सामने धरना और आमरण अनशन शुरू कर दिया था. लोगों के विरोध और आमरण अनशन के तीसरे दिन SP ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है.  

राघोपुर का था मामला
गौरतलब है कि मामला राघोपुर का था. यहीं से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधायक हैं. इस घटना के बाद से इलाके के जनप्रतिनिधियों और लोगो में थानेदार के रवैये को लेकर भारी गुस्सा था. इलाके के तमाम जनप्रतिनिधि 3 दिन से विरोध कर रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement