बिहार: सरकारी स्कूल की दीवार और लोहे का गेट गिरा, 8 साल की बच्ची की मौत, एक घायल

समस्तीपुर में एक सरकारी स्कूल में लगा लोहे का गेट गिर गया. जिसके नीचे दबने से एक 8 साल की लड़की की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
दीवार और लोहे का गेट गिरा, 8 वर्षीय बच्ची की मौत (फोटो-आजतक) दीवार और लोहे का गेट गिरा, 8 वर्षीय बच्ची की मौत (फोटो-आजतक)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • दो बच्चियों पर गिरा था लोहे का गेट
  • गेट का निर्माण 15 साल पहले हुआ था

बिहार के समस्तीपुर में एक सरकारी स्कूल की दीवार और लोहे का गेट गिर जाने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों की मदद से घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना बुधवार शाम पांच बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतका की पहचान खंजापुर गांव के वार्ड 02 निवासी जितेंद्र कामती की पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में हुई है. उसके साथ राजकुमार पंडित की पुत्री 10 साल की नीतिका कुमारी भी गंभीर रूप से घायल हुई. 

मृतक बच्ची के परिजनों का कहना है कि बुधवार को पड़ोस में ही एक शादी समारोह का आयोजन था. जहां पूजा करने लोग  समना गांव गए थे. वहां से लौटते समय अपग्रेडेड मिडिल स्कूल समना के पास महिलाएं पानी पीने के लिए रुक गईं. नीतिका और नंदनी पानी पीने के लिए स्कूल के परिसर में गईं. पानी पीकर लौटते वक्त स्कूल के गेट की दीवार अचानक गिर गई. इसमें दबकर घटनास्थल पर ही नंदनी की मौत हो गई. 

पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है और इधर, घटना के बाद मृतक के घर को कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि गेट का निर्माण 15 साल पहले हुआ था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement