बिहार के समस्तीपुर में एक साथ घर से उठी 5 अर्थियां, तो रोने लगा पूरा गांव

समस्तीपुर के विद्यापतिनगर नगर में कर्ज और साहूकारों से परेशान होकर पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली. पोस्टमॉर्टम के बाद जब गांव से एक ही परिवार के पांच लोगों की अर्थियां उठी तो पूरा गांव रोने लगा. प्रशासन की मौजूदगी में देर रात ही सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisement
एक ही घर से उठी पांच अर्थियां एक ही घर से उठी पांच अर्थियां

जहांगीर आलम / रोहित कुमार सिंह

  • समस्तीपुर,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • समस्तीपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी
  • तेजस्वी यादव ने नीतीश और मोदी सरकार पर साधा निशाना

बिहार के समस्तीपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की आत्महत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ गांव में इस हृदय विदारक घटना के बाद से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है. गांव में एक साथ पांच लोगों की अर्थी को उठता देख हर शख्स की आंखें नम हो गईं.

वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय सांसद और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पीड़ित परिवार से मिले और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने मृतकों के परिजनों को निष्पक्ष जांच के साथ न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.

Advertisement

बता दें कि रविवार की सुबह यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश फंदे से लटकी हुई मिली थी. बूढ़ी मां, पति, पत्नी और दो मासूम बच्चों ने आर्थिक तंगी के कारण एक साथ सुसाइड कर लिया था. मृतकों की पहचान मनोज कुमार झा (35), उसकी पत्नी सुंदरमणी (25), पुत्र शिवम (6), पुत्र सत्यम (5) और मां सीता देवी (65) के रूप में हुई थी.

हालांकि मृतक मनोज झा की दोनों बेटियां ने इसे हत्या करार दिया है और कहा है कि साहूकारों ने कर्ज चुकाने का दबाव बनाने के बाद उनकी जान ले ली. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुला कर आत्महत्या और हत्या के हर संभावित एंगल से जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों की देखरेख में कराकर परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने नदी के तट पर प्रशासन की मौजूदगी में शवों का अंतिम संस्कार किया.

Advertisement

एक घर से उठी पांच अर्थियां

इस हृदय विदारक घटना के बाद घर से पांच अर्थियों को उठता देखकर पूरे गांव के लोगों की आंखे नम हो गईं. परिजनों और रिश्तेदारों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.

हर कोई मनोज के इस फैसले को लेकर अपनी-अपनी दलीलें दे रहे थे. अंतिम संस्कार के दौरान पांचों शवों को मृतक मनोज की बड़ी बहन रीना देवी के पुत्र अमित झा ने मुखाग्नि दी.

तेजस्वी ने नीतीश-मोदी सरकार पर बोला हमला

समस्तीपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक खुदकुशी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए इस करारा तमाचा करार दिया.

तेजस्वी ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण एक ही परिवार के 5 लोगों का सामूहिक रूप से खुदकुशी कर लेना ना केवल दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक घटना है, बल्कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार के मुंह पर करारा तमाचा और काला धब्बा भी है. 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'समस्तीपुर में एक गरीब परिवार के सभी 5 सदस्यों ने गरीबी, भुखमरी, आर्थिक तंगी, महंगाई, बेरोजगारी और बदहाली से त्रस्त होकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दर्दनाक, ह्रदय विदारक, दुखद और कथित डबल इंजन सरकार के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा और काला धब्बा है.'

Advertisement

कर्ज की वजह से पूरे परिवार ने दी जान

जानकारी के मुताबिक, परिवार ने साहूकारों से तकरीबन 3 लाख रुपए का कर्ज लिया थे जिसे लौटा पाने में परिवार असमर्थ था.

बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज की किश्त नहीं चुका पा रहा था और साहूकार लगातार परिवार पर पैसा लौटाने का दबाव बना रहे थे. माना जा रहा है कि इसी से तंग आकर पूरे परिवार ने एक साथ खुदकुशी कर ली.

हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच खुदकुशी और हत्या दोनों एंगल से कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या साहूकारों या अपराधियों ने किसी वजह से परिवार के 5 लोगों की हत्या करके उनके शव को फंदे से लटका दिया.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement