बिहार में मेला देखने निकला भाजपा नेता का बेटा, धारदार हथियार से हत्या

बिहार के समस्तीपुर में भाजपा नेता के बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. भाजपा नेता का पुत्र दुर्गा पूजा का मेला देखने के लिए घर से निकला था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
घटनास्थल पर मौजूद लोग. घटनास्थल पर मौजूद लोग.

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में दुर्गा पूजा की रात भाजपा नेता के बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी होने के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस वारदात को लेकर जांच में जुट गई है.

Advertisement

संदीप मंगलवार की रात में दुर्गा पूजा का मेला देखने के लिए निकला था. जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के हजपुरवा में रहने वाले बीजेपी नेता सह पूर्व प्रखंड प्रमुख पलटन राम का पुत्र है. काफी समय बीतने के बाद भी वह घर नहीं लौटा. उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था. परिजन रात में उसकी तलाश करने निकले, लेकिन कोई पता नहीं चल सका.

लोगों ने खून से लथपथ शव देखा, तो पुलिस को दी सूचना

इसके बाद बुधवार सुबह कुसैया खजूरी मुख्य पथ के पास बांसवाड़ी की ओर लोगों ने शव पड़ा देखा. इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने मृतक की पहचान संदीप के रूप में की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

स्थानीय लोगों ने शव को उठाने से पुलिस को रोक दिया. लोगों ने कहा कि डॉग स्क्वॉड को बुलाकर जांच की जाए. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

बीजेपी नेता के पुत्र संदीप की हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. वारिसनगर थाने के एएसआई ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement