बिहार विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. इस हंगामे के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. विधानसभा की कार्यवाही के दौरा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर भ्रष्टाचार से समझौता करने का आरोप लगाया. सदन में विपक्ष ने लगातार हंगामा किया. इस दौरान हंगामा करते हुए BJP विधायकों ने सदन में कुर्सी तोड़ दी.
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आगुवानी घाट पुल गिरने से जुड़ा सवाल उठाया, लेकिन सवाल सदन में आने से वह नाराज हो गए. सदन में सरकार का जवाब ना होने से नाराज बीजेपी विधायकों ने वेल में हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पथ निर्माण विभाग से जुड़ा सवाल पूछा गया, जिस पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया. इस दौरान स्पीकर के समझाने पर विपक्ष के नेता शांत हो गए.
मॉनसून सत्र में देखने मिल रही नोकोझोंक
दरअसल, बिहार विधानसभा में इन दिनों मॉनसून सत्र चल रहा है. इससे पहले मंगलवार को भी सदन में इतना हंगामा हुआ कि सदन को स्थगित करने की नौबत आ गई थी. मंगलवार को बिहार विधानसभा में कुर्सियां तक फेंकी गईं थीं. इस भारी हंगामे को देखते हुए दोनों सदन मंगलवार को कम कामकाज के बाद स्थगित कर दिए गए. सदन में कल तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग भी उठी थी.
विपक्ष मांग चुका है तेज तेजस्वी का इस्तीफा
इस दौरान विपक्षी पार्टी भाजपा के सदस्यों ने CBI के आरोप पत्र के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे सहित अपनी मांगों पर जोर दिया. इस हंगामे को लेकर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए दावा किया था कि नौकरियों के लिए भूमि घोटाले में आरोप पत्र मेरे खिलाफ पहला नहीं है और आखिरी होने की संभावना नहीं है. यहां तक कि उन्होंने भाजपा पर NCP नेताओं अजित पवार और छगन भुजबल का मालाओं से स्वागत करने का भी आरोप
शशि भूषण कुमार