बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा: बारात लेकर जा रही स्कॉर्पियो बस से टकराई, मौके पर 4 लोगों ने दम तोड़ा

बिहार के बक्सर में दर्दनाक हादसा हुआ है. एक स्कॉर्पियो और बस की सीधी टक्कर हो गई जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
बस से टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो. बस से टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो.

पुष्पेंद्र पांडेय

  • बक्सर,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • घायलों को बक्सर हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
  • कृष्णा ब्रम्हा थाने के पास ओवरटेक करने के चक्कर में हुई टक्कर

बिहार के बक्सर में देर शाम उस समय बड़ा हादसा हो गया जब कृष्णा ब्रम्हा थाने के कृतसागर के पास स्कॉर्पियो और बस की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में मौके पर ही स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए.


इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी हरेंद्र यादव ने बताया कि हादसा शाम के करीब साढ़े छह बजे की है. बारात को लेकर बक्सर से आरा के तरह जा रही स्कॉर्पियो ओवरटेक करने के दौरान बक्सर की तरफ आ रही बस से सामने से टकरा गई. 

Advertisement

स्कॉर्पियो और बस की दर्दनाक टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और राहत बचाव कार्य शुरू किया. हरेंद्र यादव ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को बक्सर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. 

बहरहाल. इस सड़क हादसे में मारे गए सभी लोग पुरूष बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे किसी बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे. फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है. इस संबंध में पुलिस प्रयास में जुट गई है.

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी स्कॉर्पियो

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस और स्कॉर्पियों की टक्कर इतनी तेज हुई कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार बुरी तरह फंस गए थे. घंटों मशक्कत के बाद उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चूंकि स्कॉर्पियो चालक ओवरटेक कर रहा था, इसलिए उसकी रफ्तार तेज थी जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement