बिहार:अगले साल तेजस्वी को सीएम चेहरा घोषित करने पर महागठबंधन में दरार

2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के नेताओं ने तेजस्वी को नेता मानकर चुनाव लड़ा मगर 2020 में विधानसभा चुनाव में तेजस्वी महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री का चेहरा हो यह महागठबंधन के नेताओं को मंजूर नहीं है.

Advertisement
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ( फोटो- फेसबुक) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ( फोटो- फेसबुक)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

  • मुकेश साहनी बोले महागठबंधन के सभी नेता पहले मिलकर करेंगे विचार
  • मांझी बोले- तेजस्वी को CM चेहरा आरजेडी ने बनाया है, महागठबंधन ने नहीं

अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पहले ही घोषणा कर दी है. मगर महागठबंधन के नेताओं को तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार नहीं है.

2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के नेताओं ने तेजस्वी को नेता मानकर चुनाव लड़ा मगर 2020 में विधानसभा चुनाव में तेजस्वी महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री का चेहरा हो यह महागठबंधन के नेताओं को मंजूर नहीं है.

Advertisement

क्या आरजेडी ने लिया एकतरफा फैसला?

जिस तरीके से 2019 लोकसभा चुनाव में तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और अब 21 अक्टूबर को होने वाले बिहार विधानसभा के 5 सीटों पर उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने एकतरफा फैसला लेते हुए 4 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है इससे महागठबंधन के नेताओं में काफी रोष है.

तेजस्वी के इसी कथित मनमानी से नाराज होकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तथा विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने उपचुनाव में आरजेडी के 2 उम्मीदवारों के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार दिया है.

जीतन राम मांझी बोले पहले करेंगे विचार

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा, 'आरजेडी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है, यह आरजेडी का मत है मगर यह महागठबंधन का मत नहीं है. यह बात संभव नहीं है कि आरजेडी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा मान लिया तो महागठबंधन के अन्य नेता भी यह बात मान ले. 2020 में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा यह महागठबंधन के नेता समय आने पर मिल बैठ कर बात करेंगे और विचार करेंगे.'

Advertisement

विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने भी तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरा होने पर तंज कसते हुए कहा है कि कहा कि गठबंधन के नेता इसलिए एक साथ नहीं आए हैं ताकि किसी को नेता बनाया जा सके.

विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा, 'महागठबंधन केवल एक दल से नहीं बल्कि पांच दलों को जोड़कर बना है. 2020 में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है और महागठबंधन के सभी नेता मिल बैठकर इस पर विचार करेंगे.'

हालांकि, आरजेडी ने कहा है कि वक्त आने पर महागठबंधन के सभी नेता तेजस्वी को ही मुख्यमंत्री के तौर पर मानेंगे. पार्टी विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि 2020 में तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे और इस पर कोई भी समझौता नहीं हो सकता है.

आरजेडी विधायक ने भाई बिरेंद्र कहा, 'अगर 2020 में हमारी सरकार बनती है तो निश्चित तौर पर तेजस्वी ही मुख्यमंत्री होंगे. सभी की सहमति बनने के बाद ही तेजस्वी का नाम मुख्यमंत्री के लिए ऐलान किया गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement