बिहार विधानसभा की 5 सीटों पर 21 सितंबर को उपचुनाव होना है. इस उपचुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से महागठबंधन में चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है. राष्ट्रीय जनता दल ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दावे को दरकिनार करते हुए नाथनगर सीट से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. आरजेडी ने नाथनगर से राबिया खातून को टिकट दिया. अब जीतन राम मांझी भी नाथनगर सीट से आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ अपने प्रत्याशी अजय राय को उतारने की घोषणा कर दी है.
21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के 5 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इस उपचुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से महागठबंधन में चल रहा विवाद अब बिल्कुल सामने आ चुका है. जिन 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें नाथनगर, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंधा और किशनगंज शामिल है.
2 दिन पहले ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नाथनगर सीट पर अपनी दावेदारी ठोक दी थी. बेलहर सीट पर भी आरजेडी ने रामदेव यादव के नाम की घोषणा कर दी है और उन्हें पार्टी का सिंबल दे दिया गया है. आरजेडी ने सिमरी बख्तियारपुर से जफर आलम को भी उम्मीदवार बनाने का फैसला कर लिया है. घरौंदा सीट पर भी आरजेडी अपना उम्मीदवार उतारे का यह तय है हालांकि कौन उम्मीदवार होगा इसके नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक मांझी पहले किशनगंज और नाथनगर सीट पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहते थे मगर बाद में उन्होंने केवल नाथनगर सीट पर अपनी दावेदारी पेश की मगर आरजेडी ने यहां से अपने उम्मीदवार की घोषणा करके मांझी को बड़ा झटका दे दिया.
आरजेडी और कांग्रेस के बीच तय फार्मूले के अनुसार किशनगंज सीट पर आरजेडी अपना उम्मीदवार उतारेगी. वही समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं और वहां भी कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसी बीच यह भी अब साफ हो गया है कि महागठबंधन में शामिल निषाद नेता मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी भी सिमरी बख्तियारपुर से आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है.
रोहित कुमार सिंह