बिहार के पहले सीएम की पुण्यतिथि पर तेजस्वी ने गलत तस्वीर ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, JDU ने उठाये सवाल

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट की गई गलत तस्वीर के बाद उनकी खिंचाई शुरू हो गई है. कई नेताओं ने उनकी इस गलती पर ट्वीट करते हुए सवाल उठाये हैं.

Advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST
  • जेडीयू नेता नीरज कुमार ने शुरू की खिंचाई 
  • तेजस्वी यादव पर जेडीयू ने कसा तंज
  • बिहार के पहले डिप्टी सीएम की तस्वीर की ट्वीट

बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए जो तस्वीर ट्वीट की, वो बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री डॉ. अनुग्रह नारायण सिन्हा की थी. तेजस्वी के इस गलत ट्वीट के बाद अब जेडीयू नेताओं ने उनके ज्ञान पर सवाल उठाना शुरू कर दिये हैं. पूर्व मंत्री ने तो ट्वीट करते हुये ये तक कह डाला कि 'भाड़े के ज्ञान ने किया विस्फोट.'

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV  

बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को बिहार केसरी के रूप में जाना जाता है, वहीं पहले उपमुख्यमंत्री डॉ. अनुग्रह नारायण सिन्हा को बिहार वि​भूति के तौर पर जाना जाता है. आज बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज आना शुरू हो गये. हालांकि इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जब उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ट्वीट किया, तो उसमें बड़ी गड़बड़ी कर दी.

वहीं तेजस्वी यादव की इस गड़बड़ी को लेकर जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के ज्ञान पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है 'पुण्यतिथि श्रद्धेय डॉ. श्री कृष्ण सिंह की और फोटो श्रद्धेय स्व. अनुग्रह बाबू का. ज्ञान से घृणा अथवा सामाजिक घृणा का प्रकटीकरण है.'

Advertisement

नीरज कुमार ने एक और ट्वीट किया जिसमें कहा कि 'भाड़े के ज्ञान ने किया विस्फोट, लेकिन गुनेहगार आप ही माने जाएंगे? राजनैतिक पर्यटक कैसे जानेंगे, बिहार के महापुरुषों को. आप तो भ्रष्टाचारी, जेल में बंद अपराधी को ही जानते हैं.'

वहीं जीतनराम मांझी ने भी ट्वीट कर आरजेडी नेता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बाबू अगर आपको बिहार विभूतियों का जानकारी नहीं है तो हम आपको सबका फोटो भेज देतें हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement