बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए जो तस्वीर ट्वीट की, वो बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री डॉ. अनुग्रह नारायण सिन्हा की थी. तेजस्वी के इस गलत ट्वीट के बाद अब जेडीयू नेताओं ने उनके ज्ञान पर सवाल उठाना शुरू कर दिये हैं. पूर्व मंत्री ने तो ट्वीट करते हुये ये तक कह डाला कि 'भाड़े के ज्ञान ने किया विस्फोट.'
बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को बिहार केसरी के रूप में जाना जाता है, वहीं पहले उपमुख्यमंत्री डॉ. अनुग्रह नारायण सिन्हा को बिहार विभूति के तौर पर जाना जाता है. आज बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज आना शुरू हो गये. हालांकि इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जब उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ट्वीट किया, तो उसमें बड़ी गड़बड़ी कर दी.
रोहित कुमार सिंह