बिहार: विपक्ष की बात मानकर पहले लॉकडाउन लगा देते नीतीश, तो आज कम होता कोरोना

लॉकडाउन लगने के महज कुछ दिनों में जिस तरह से बिहार में संक्रमण के आंकड़े में कमी आई है वह गौर करने वाली बात हैं, 5 मई को जब लॉकडाउन लगाया गया तब बिहार में संक्रमण की दर लगभग 15 फीसदी थी जो अब घटकर 8.9 पर पहुंच गई है. 

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

सुजीत झा

  • पटना ,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST
  • लॉकडाउन के बाद से कोरोना संक्रमण की दर घटी
  • समय से लॉकडाउन लगा होता तो ये नौबत न आती
  • कोर्ट और विपक्ष दोनों ने कहा था लॉकडाउन के लिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद टूवीट कर बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी दी और साथ में ये भी कहा कि लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा हैं. बिहार में 5 मई से लॉकडाउन लगाया गया तब से कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने इसे सकारात्मक प्रभाव बताया है, अब सवाल उठता है कि अगर यह लॉकडाउन 9 या 18 अप्रैल को लग जाता तो स्थिति और अच्छी रहती तो क्या लॉकडाउन लगाने में नीतीश सरकार ने देर कर दी.

Advertisement

यह सवाल फिर से उठने लगा है. लॉकडाउन लगने के सिर्फ कुछ दिनों में जिस तरह से बिहार में संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई है. वह गौर करने वाली बात है. 5 मई को जब लॉकडाउन लगाया गया तब बिहार में संक्रमण की दर लगभग 15 फीसदी थी जो अब घटकर 8.9 पर पहुंच गई है.

जानकार भी मानते हैं कि लॉकडाउन का फैसला कुछ समय और पहले लिया गया होता तो बिहार में बड़ी राहत होती. यहां तक कि 17 अप्रैल को जब राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में कुछ नेताओं ने नाइट कर्फ्यू की जगह तीन दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन या पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की थी. लेकिन इसे नीतीश सरकार के अधिकारियों की अदूरदर्शिता कहें या कुछ और, उन्होंने पूर्ण लॉकडाउन की जगह नाइट कर्फ्यू लगाने की सलाह दी. लगभग दस दिन तक नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बाद भी बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आई. वहीं हर दिन औसतन 100 के करीब लोग अपनी जान गंवाते रहे.

Advertisement

हाईकोर्ट ने जताई थी नाराजगी

बिहार में लॉकडाउन लगाने में हो रही देरी को लेकर हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर की थी. कोर्ट ने कई बार राज्य सरकार से पूछा था कि वह लॉकडाउन को लेकर क्या सोच रही है, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान देने की जगह बयानबाजी तक खुद को सीमित रखा. हर दिन कोर्ट में कोरोना को लेकर उठाए गए कदम को लेकर सुनवाई हुई. यहां तक कि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के लिए यह तक कह दिया था कि आपसे नहीं हो पा रहा है सेना को जिम्मेदारी सौंप दी. यह हाईकोर्ट की सख्ती का ही परिणाम था कि राज्य सरकार को लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा. 

इसे भी क्लिक करें ---  वाराणसी में गंगा नदी में बहते मिले 4 शव, गाजीपुर में लाशों के प्रवाह पर रोक

बिहार में 4 मई को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई. इस तारीख को बिहार में कोरोना की संक्रमण दर 15.06 फीसदी थी, लॉकडाउन लगने के 24 घंटे में ही इसमें कमी आनी शुरू हो गई. 5 मई को आंकड़ा घटकर 14.04%, 6 मई को 12.06% तक पहुंच गया. इस तरह लॉकडाउन के बाद बिहार में संक्रमण के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं.

पिछले कुछ ही दिनों में तेजी से घटती संक्रमण दर 15% से घटकर 8.9% पर पहुंच गई है. इससे साफ पता चलता है कि लॉकडाउन लगाना ही इसका सबसे कारगर इलाज है लेकिन इस बात को नीतीश कुमार के अफसरो ने समझने में देरी कर दी जिसका परिणाम बिहार को भुगताना पड़ा.

Advertisement

मई महीने में बिहार में संक्रमण दर

01 मई - 15.01%
02 मई - 15.07%
03 मई - 15.06%
04 मई - 15.06%
05 मई - 14.04%
06 मई - 12.06%
07 मई - 12%
08 मई - 10.03%
09 मई - 10.02%
10 मई - 9.90%
11 मई - 9.90%
12 मई - 8.90%

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement