बिहार के भोजपुर में पुलिस ने एक ऐसे बैंक लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है जो यूट्यूब वीडियो देखकर घटना को अंजाम देता था. इस मामले का खुलासा भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.
उन्होंने बताया है कि जिले में एक ऐसा बैंक लूटने वाला गिरोह सक्रिय था जो यूट्यूब से बैंक लूटने की तरकीब सीख कर लूट की घटना को अंजाम दिया करता था. इस गिरोह ने पहली बार 5 जनवरी 2023 को बखोरापुर स्थित एक बैंक से 31 हजार रुपए की लूट की थी.
दूसरी बार इस गैंग ने पिछले 19 अप्रैल 2023 को बेलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को लूटने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान बैंक मैनेजर और चौकीदार की दिलेरी के आगे ये लोग पस्त हो गए और बैंक लूटने में सफल नहीं हो पाए. बदमाशों को बैंक से खाली हाथ जान बचाकर भागना पड़ा था.
इस दौरान लुटेरे अपना टोपी और गमछा बैंक में ही छोड़कर भाग गए. उनके छूटे हुए सामान के आधार पर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने जगदीशपुर एसडीपीओ और आरा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की.
इस टीम ने बैंक लूट के असफल होने के 24 घंटे के अंदर ही लूट गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से बैंक लूटने में इस्तेमाल चोरी की 2 बाइक, 2 देसी कट्टा, 1 नकली पिस्तौल, 8 गोलियां, 1 लोहे का फाइटर सहित मोबाइल फोन बरामद किया है.
पकड़े गए आरोपियों को लेकर भोजपुर एसपी ने बताया कि बैंक लूटने वाले गिरफ्तार अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया यूट्यूब वीडियो देखकर बैंक लूटने का प्लान बनाया था.
सोनू कुमार सिंह