सिंगापुर के भारतीय दूतावास अधिकारियों ने लिया लालू की हेल्थ का अपडेट, अस्पताल पहुंच तेजस्वी से की मुलाकात

राजद सुप्रीमो लालू यादव का बीते दिन ही सिंगापुर में ऑपरेशन हुआ है. उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ और इसके लिए उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की. इसके बाद अगले दिन पीएम मोदी ने किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के बाद RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछा.

Advertisement
पीएम मोदी ने जाना तेजस्वी से जाना लालू की हेल्थ का अपडेट पीएम मोदी ने जाना तेजस्वी से जाना लालू की हेल्थ का अपडेट

रोहित कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आज फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के बाद RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछा. बीते दिन ही उनका सिंगापुर में ऑपरेशन हुआ है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दान की है. सिंगापुर स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया और लालू यादव की स्वास्थ्य का अपडेट जाना.

Advertisement

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बीते कई सालों से किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित थे. जिसके चलते सोमवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ. अब उनकी हालत स्थिति है. ऑपरेशन के बाद परिवार वालों ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें लालू होश आने के बाद हाथ हिलाकर यह बताने की कोशिश करते दिखे कि ऑपरेशन के बाद वह ठीक हैं और उनकी हालत अब स्थिर है. 

तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो 

ऑपरेशन के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा था, 'पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.' लालू और रोहिणी के सफल ऑपरेशन के बाद लालू को आईसीयू में रखा गया था और जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर पहले लालू को होश आ गया है.

Advertisement

कौन हैं रोहिणी आचार्य?

रोहिणी आचार्य लालू यादव और राबड़ी देवी के नौ बच्चों में से एक हैं. वह लालू की छोटी बेटी और पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने साल 2002 में अमेरिका बेस सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की थी. वह फिलहाल सिंगापुर में ही रहती हैं. लेकिन सिंगापुर में रहने के बावजूद वह भारत के राजनीतिक मामलों को लेकर सक्रिय हैं और राजनीतिक टिप्पणियां करती रहती हैं.

लालू नहीं चाहते थे बेटी से किडनी लेना 

रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू यादव शुरुआत में नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी रोहिणी उनकी जिंदगी बचाने के लिए उन्हें अपनी किडनी डोनेट करें. लेकिन रोहिणी ने ऐसा करने के लिए उन पर दबाव बनाया. काफी मान-मनौव्वल के बाद लालू इसके लिए तैयार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement