पटना यूनिवर्सिटी पर दिखा नोटबंदी का असर, जल्द होगा कैशलेस

नोट बंदी के बाद जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को कैशलेस सिस्टम की ओर आगे बढ़ाने की अपील की है, उसका असर अब पटना यूनिवर्सिटी में भी देखा जा रहा है.

Advertisement
यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा जल्द यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा जल्द

अमित कुमार दुबे / रोहित कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

नोट बंदी के बाद जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को कैशलेस सिस्टम की ओर आगे बढ़ाने की अपील की है, उसका असर अब पटना यूनिवर्सिटी में भी देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में पटना यूनिवर्सिटी में भी कैशलेस सिस्टम लागू किया जाएगा और तमाम छात्र किसी भी प्रकार की पेमेंट ऑनलाइन तरीके से कर पाएंगे.

Advertisement

हाल के दिनों में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तमाम विश्वविद्यालयों से एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान अपील की थी कि वह अपने शिक्षण संस्थान में भी कैशलेस सिस्टम की प्रणाली अपनाएं और इसी का असर है कि पटना यूनिवर्सिटी में भी अब आने वाले दिनों में छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार का फीस आदि का भुगतान ऑनलाइन कर पाएंगे.

जानकारी के मुताबिक आगामी शैक्षणिक वर्ष से छात्रों को दाखिले के लिए फॉर्म पैसे से नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स स्वाइप मशीन से भुगतान करके प्राप्त कर सकेंगे. इस पहल को लेकर पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने कहा कि अब तक जो परंपरा चली आ रही थी कि हर प्रकार के पैसे का लेनदेन और फीस का भुगतान जो नोट के जरिए होता था, उस परंपरा को खत्म करने की तैयारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement