बिहारः जिस छात्र नेता के लिए तेजस्वी से लड़े तेज प्रताप, अब RJD से तोड़ लिया नाता

आकाश यादव कुछ दिन पहले तक छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष थे और उनको तेज प्रताप यादव का दाहिना हाथ माना जाता था. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के महज 10 दिनों के अंदर ही राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ दिया.

Advertisement
आकाश को तेज प्रताप यादव का दाहिना हाथ माना जाता था (फाइल-ट्विटर) आकाश को तेज प्रताप यादव का दाहिना हाथ माना जाता था (फाइल-ट्विटर)

उत्कर्ष कुमार सिंह

  • पटना,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • पार्टी कार्यकर्ताओं से मजबूत होती है, नेताओं से नहींः आकाश
  • सबको बात रखने का अधिकार, जहां जाना है जाएः तेज प्रताप
  • आकाश को छात्र RJD के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था

तेज प्रताप यादव के खासमखास और छात्र राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने आज शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का दामन थाम लिया. दिल्ली में पशुपति पारस और प्रिंस राज की मौजूदगी में आकाश यादव ने आरजेडी छोड़ कर नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की और उन्हें छात्र एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

Advertisement

छात्र एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आकाश यादव ने कहा कि आरजेडी ने उनके 8 साल के संघर्ष को एक पल की लड़ाई में बेइज्जत और बेदखल कर दिया. तेज प्रताप की नाराजगी के सवाल पर आकाश ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से मजबूत होती है, नेताओं से नहीं.

जिस आकाश यादव के लिए तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी तक को खरी खोटी सुनाई, वो आज एलजेपी में शामिल हो गए. तेज प्रताप के आज शुक्रवार को पटना वापस पहुंचने पर आकाश को लेकर पूछे आकाश यादव के पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र है, और सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, जिसको जहां जाना है जाए.

इसे भी क्लिक करें --- जानिए कौन हैं आकाश यादव? जिनको लेकर तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच छिड़ी है जंग

Advertisement

आकाश यादव के पार्टी से अलग होने पर नुकसान होने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि आप लोगों को ही नुकसान हो रहा होगा.

जगदानंद सिंह ने हटा दिया था

आकाश यादव कुछ दिन पहले तक छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष थे और उनको तेज प्रताप यादव का दाहिना हाथ माना जाता था. तेज प्रताप ने पिछले साल 19 मई को उन्हें छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया था. आकाश को छात्र आरजेडी का प्रदेशाध्यक्ष मानते हुए उसी दिन तेज प्रताप ने छात्र आरजेडी का भी पुनर्गठन किया था.

हालांकि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कभी कोई नियुक्ति नहीं की थी. इसलिए पिछले दिनों जगदानंद सिंह ने 18 अगस्त को गगन कुमार को छात्र आरजेडी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया तो उन्होंने कहा कि छात्र आरजेडी का अध्यक्ष पद पहले से खाली था जिसे वह भर नहीं पाए थे और अब उन्होंने ऐसा किया है.

तेज प्रताप लंबे पहले से आकाश यादव को छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की कोशिश कर रहे थे जबकि जगदानंद सिंह इसका लगातार विरोध कर रहे थे.

आकाश यादव तेजस्वी यादव की नजर पर तब चढ़ गए जब 8 अगस्त को छात्र आरजेडी की एक अहम बैठक पार्टी कार्यालय में हुई थी और वहां पर इस कार्यक्रम से जुड़े बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग लगाए गए थे जिसमें तेज प्रताप को प्रमुखता से जगह मिली थी मगर तेजस्वी की तस्वीर बैनर और होर्डिंग से गायब थे.

Advertisement

हालांकि इस कार्यक्रम की समाप्ति के अगले ही दिन आरजेडी कार्यालय पर तेज प्रताप का पोस्टर उतार लिया गया और तेजस्वी यादव का नया पोस्टर फिर से पार्टी कार्यालय में लगा दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement