मरीन ड्राइव घूमने पहुंचे लालू प्रसाद यादव, अपने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ लिया कुल्फी का मजा

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ बिहार की राजधानी पटना में मरीन ड्राइव घूमने पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं ने कुल्फी का आनंद भी लिया. मरीन ड्राइव पर काफी संख्या में लालू के समर्थक मौजूद थे, गाड़ी में बैठे लालू ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

Advertisement
मरीन ड्राइव पहुंचे लालू प्रसाद यादव और शिवानंद तिवारी. मरीन ड्राइव पहुंचे लालू प्रसाद यादव और शिवानंद तिवारी.

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पुराने अंदाज में दिखाई दिए. लालू के समर्थक उस वक्त हैरान रह गए, जब लालू प्रसाद यादव पहले की तरह पटना की सड़कों पर सैर सपाटे के लिए निकल पड़े. इस बार लालू प्रसाद यादव पटना के मरीन ड्राइव यानी जेपी गंगा पथ पहुंच गए. इस दौरान गाड़ी में उनके साथ उनके पुराने मित्र और राजद के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी भी मौजूद थे.

Advertisement

लालू प्रसाद यादव और शिवानंद तिवारी पटना की नई सड़क मरीन ड्राइव पर करीब 25 मिनट तक घूमते नजर आए. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने मरीन ड्राइव पर कुल्फी का आनंद भी लिया. सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव मरीन लाइन का जायजा लेने पहुंचे थे.

यहां देखें Video

बता दें कि बीते साल 2022 में जेपी गंगा पथ के पहले फेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. बीते 2 दिन पहले ही गंगा पथ के दूसरे फेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था. लोगों का कहना है कि ये सड़क पटना के साथ-साथ बिहार के आने-जाने वालों के लिए वरदान की तरह है. यहां दीघा पुल से पीएमसीएच और गायघाट जाना एकदम आसान हो गया है.

लालू प्रसाद ने हाथ हिलाकर समर्थकों का किया अभिवादन

Advertisement

पटना के युवा और कई लोग शाम को अपने परिवारों के साथ मरीन ड्राइव की सड़कों पर घूमने निकलते हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी स्वतंत्रता दिवस की शाम अपने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ मरीन ड्राइव का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उनके समर्थक लालू प्रसाद यादव को देखते रहे. गाड़ी के भीतर बैठे लालू प्रसाद यादव ने भी अपने समर्थकों के सामने हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement