पप्पू यादव की जेब निकली खाली, समर्थकों से मांगते रहे पैसा, सब निकले कंजूस 

बिहार के हाजीपुर के एक गांव में पप्पू यादव रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे. यहां वह परिवार की मदद करना चाहते थे लेकिन उनकी जेब खाली थी. पप्पू अपने समर्थकों से पैसे जुटाने को कहते रहे, लेकिन एक-दो के अलावा किसी के पास से भी पैसे नहीं निकले.

Advertisement
पप्पू यादव (फाइल फोटो) पप्पू यादव (फाइल फोटो)

संदीप आनंद

  • हाजीपुर ,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • मदद करने के लिए अपने समर्थकों का नाम ले लेकर पैसा मांगते रहे पप्पू यादव
  • बाद में परिवार का अकाउंट नंबर लिया और खाते में पैसे भेजने का आश्वासन दिया

बिहार में किसी भी हादसे के बाद पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचने वाले नेताओं में अक्सर पप्पू यादव का नाम सबसे आगे रहता है. पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान पप्पू यादव अपने अंदाज में लोगों की मदद करते भी दिख जाते हैं. हाजीपुर में रेप पीड़िता से मिलने के दौरान पप्पू यादव के साथ वाकया हो गया. पप्पू पीड़ित परिवार की मदद करना चाहते थे लेकिन उनकी जेब खाली थी. पप्पू अपने समर्थकों से पैसे जुटाने को कहते रहे, लेकिन एक-दो के अलावा किसी के पास से भी पैसे नहीं निकले.  

Advertisement

दो-दो हजार रुपये मांगते रहे

हाजीपुर के राघोपुर में रेप की शिकार एक नाबालिग लड़की के परिजनों से मिलने पप्पू यादव अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और चलते समय मदद के लिए अपने जेब में हाथ डाली लेकिन पप्पू यादव की जेब खाली थी. मौके पर ही पप्पू यादव अपने समर्थकों से दो-दो हजार इकट्ठा करने को कहा. खुद की खाली जेब देख पप्पू यादव सैकड़ों की संख्या में मौजूद अपने समर्थकों के नाम ले लेकर पैसे मांगते रहे लेकिन काफी देर तक समर्थकों में से मुश्किल से एक्का दुक्का समर्थकों ने ही पैसा निकाल पप्पू के हाथ पर डाला.

नहीं काम आई कोई अपील

पप्पू यादव अपने समर्थकों को पैसे वाला होने की बात कह ललकारते रहे, लेकिन पैसे के नाम पर समर्थकों की भीड़ में सन्नाटा पसरा रहा. हालात देख पप्पू यादव अगले दिन मदद का आश्वासन देकर चले गए. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार का अकाउंट नंबर मांगा और भरोसा दिया की अगले दिन उनके खाते में पैसे डलवा देंगे.

Advertisement

लालू-तेजस्वी पर भी कसा तंज

मुश्किल हालात में लोगों की मदद का पप्पू यादव का शानदार रिकॉर्ड रहा है. बिहार भर में घूम-घूम लोगों की मदद करने वाले पप्पू यादव की  दरियादिली भी जगजाहिर है. वहीं राघोपुर के इस रेप पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव ने लालू और तेजस्वी पर अपना गुस्सा निकाला. पप्पू यादव ने तेजस्वी के क्षेत्र में हुए इस वारदात को लेकर तेजस्वी यादव को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात कही.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement