Bihar: बख्तियारपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत और 5 घायल

Bihar News: बिहार के बख्तियारपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हाईवे पर एक मिनी ट्रक ई-रिक्शा के ऊपर पलट गया. इससे ई-रिक्शा में सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. 

Advertisement
बख्तियारपुर में भीषण सड़क हादसा. बख्तियारपुर में भीषण सड़क हादसा.

धर्मेंद्र कुमार

  • पटना,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

बिहार के बख्तियारपुर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. हाईवे पर एक मिनी ट्रक सवारियों से भरे ई-रिक्शा के ऊपर पलट गया. इसमें 6 लोगों की जान चली गई. साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

गौरतलब है कि बख्तियारपुर के लखपुरा गांव के पास हाईवे पर एक मिनी ट्रक ई-रिक्शा के ऊपर पलट गया. इससे ई-रिक्शा में सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

काम करने के बाद घर जा रहे थे लोग

इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और शवों को अस्तपाल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि लोग स्थानीय बाजार में काम करने के बाद ई-रिक्शा से गांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े. 

5 घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

इस दौरान लोगों ने देखा कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिन्हें पटना रेफर किया गया. इसमें 3 और लोगों ने दम तोड़ दिया. एएसपी भारत सोनी ने बताया कि 5 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी सड़क हादसा

Advertisement

उधर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पानीपत खटीमा मार्ग पर शुक्रवार को उस समय चीख पुकार मच गई, जब सत्संग में जा रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर ट्रॉली को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement