नीतीश ने ब्रह्माकुमारियों से तो तेजस्वी-तेजप्रताप ने बहनों से बंधवाई राखी

रक्षाबंधन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने उनके घर पहुंचकर राखी बांधी. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनकी बहनों ने राखी बांधी.

Advertisement
सीएम न‍ीत‍ीश और तेजप्रताप राखी बंधवाते हुए सीएम न‍ीत‍ीश और तेजप्रताप राखी बंधवाते हुए

राहुल झारिया / रोहित कुमार सिंह

  • ,
  • 26 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर ब्रह्माकुमारी समाज से आई बहनों से राखी बंधवाई. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर अपनी बहनों से राखी बंधवाई. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और अनुष्का रक्षाबंधन के मौके पर पटना पहुंचीं थीं.

वहीं राज्य सरकार की ओर से आज का दिन वृक्ष सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव पटना की राजधानी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

Advertisement

इस मौके पर सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों में पर्यावरण को लेकर जागरुक करने सभी बच्चों को एक पौधा भी दिया. नीतीश कुमार ने राजधानी वाटिका में पेड़ को राखी भी बांधी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement