मुजफ्फरपुर: प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और गार्ड की गोली मारकर हत्या, कुल 5 लोगों को मारी गोली

मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 5 लोगों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसमें आशुतोष शाही और उनके निजी गार्ड की मौत हो गई है. फायरिंग में कुल 5 लोगों को गोली लगने की खबर है. आशुतोष शाही नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी हाई स्कूल चंद वारा के पास अपने वकील के घर पर थे.

Advertisement
गोलीबारी की घटना के बाद जुटी भीड़ गोलीबारी की घटना के बाद जुटी भीड़

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:14 AM IST

मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 5 लोगों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसमें आशुतोष शाही और उनके निजी गार्ड की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गोली लगने से घायल हैं. फायरिंग में कुल 5 लोगों को गोली लगने की खबर है. आशुतोष शाही नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी हाई स्कूल चंद वारा के पास अपने वकील के घर पर थे. उसी वक्त घर पर चढ़ कर बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
मृतक आशुतोष शाही

 

गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई.  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आशुतोष शाही के वकील को भी गोली लगने की सूचना है. बदमाशों ने वहां मौजूद पांच लोगों पर एक-एक कर गोलियां दाग दी. जिसमें आशुतोष शाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

एसएसपी राकेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जानकारी कि प्रथम दृष्टि में यह प्रॉपर्टी से जुड़ा हत्या का कारण बताया जा रहा है. 5 लोगों को गोली लगी है, जिसमें दो की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

मृतक की पहचान जमीन कारोबारी आशुतोष कुमार शाही नीजी बॉडीगार्ड मो. निजामुद्दीन मृतक, घायल बॉडीगार्ड ओंकार नाथ सिंह खबरा निवासी और घायल बॉडीगार्ड राहुल कुमार पता लकड़ी ढाई और सैयद कासिम हुसैन सीनियर अधिवक्ता घायल हुए हैं. 

Advertisement

मौके पर एसएसपी समेत पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारियों ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पूर्व में भी इस इलाके में 2020 में पूर्व मेयर समीर कुमार की AK47 से हत्या कर दी गई थी. और हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद ही बताया जा रहा था. वही पुलिस ने सभी बिन्दुओं पर छानबीन शुरू कर दिया है. 

मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि 3 घायलों का इलाज चल रहा है. दो बाइक से चार अपराधी वकील के घर पर आए थे. जिसमें से 2 अपराधी घर के अंदर गए और दो बाहर रुके हुए थे. मौके से पिस्टल के खोखे मिले हैं जिस से उम्मीद जताई जा रही है कि पिस्टल से ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. अभी तक जो बात सामने आई है उससे प्रतीत होता है कि प्रॉपर्टी डीलिंग में हत्या हुई है. राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस की टीम लगातार कैंप कर रही है. जो भी संभावित लोग हैं और जगह है वहां छापेमारी चल रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement