बिहार में सनसनीखेज मर्डर... बेटे ने मां को चाकू से तब तक गोदा, जब तक जान नहीं निकल गई

बिहार के मोतिहारी से मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपनी मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. उसने मां के शरीर को चाकू से तब तक गोदा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और रस्सियों से बांध दिया. फिर उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
मोतिहारी में बेटे ने की मां की हत्या. मोतिहारी में बेटे ने की मां की हत्या.

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी ,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

बिहार के मोतिहारी से दिल दहला देने वाली और रिश्तों को कलंकित करने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. एक नशेड़ी बेटे ने अपनी मां को चाकू से तब तक गोदा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. इस वारदात को उसने महज इस वजह से अंजाम दिया क्योंकि मां ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे

ये वारदात मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के दीपहि की है. यहां विजय कुमार ने अपनी मां रामकली देवी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. इस पर नशेबाज बेटे ने चाकू निकालकर पहले तो डराने की कोशिश की. जब मां नहीं डरी और शराब पीने से मना करती रही तो उसने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. 

तब तक वार किए जब तक मौत नहीं हो गई

वो तब तक वार करता रहा जब तक मौत नहीं हो गई. हमले के दौरान महिला की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन सभी उसे डॉक्टर के पास ले गए लेकिन डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. 

लोगों ने आरोपी को पकड़कर रस्सियों से बांधा

Advertisement

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और रस्सियों से बांध दिया. फिर उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. चिरैया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पता चला है कि इससे पहले हत्यारोपी दिल्ली और अपने गांव में ऐसी वारदात को अंजाम दे चुका है और जेल भी जा चुका है. 

विधायक प्रतिनिधि ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

इस मामले में चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता के प्रतिनिधि संजय कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के शराबबंदी वाले राज्य की ये जमीनी हकीकत है. कहने को तो यहां शराबबंदी है लेकिन इसका उदाहरण यहां देख सकते है कि कैसे शराब पीने के लिए एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement