मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई घटना की जांच के लिए डीआईजी मनु महाराज ने एसआईटी का गठन किया है. एसपी के अलावा गठित एसआईटी में तीन डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, दो सब-इंस्पेक्टर के अलावा सभी अनुसंधानकर्ता को शामिल किया गया है. वहीं, एफएसएल की टीम आज मुंगेर पहुंचकर मामले की जांच करेगी कि आखिर किस रायफल या बंदूक से गोली चली.
डीआईजी मनु महाराज ने आजतक से बताया कि घटना की जांच के लिए एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. जांच के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने के बाद ही किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी होगी. उन्होंने बताया कि चाहे दोषी पुलिसकर्मी हो या कोई और, सभी को सजा मिलेगी. मनु महाराज सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचे और विसर्जन के दौरान हुई घटना में घायल लोगों से मिले थे.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि 26 अक्टूबर की देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान गोली चली थी, जिसमें अनुराग पोद्दार की मौत हो गई थी. इसके साथ ही छह अन्य लोग घायल हो गए थे. इसके बाद 29 अक्टूबर को इस घटना के विरोध में फिर बवाल हो गया. आक्रोशित लोगों ने एसपी-डीएम को हटाने की मांग को लेकर थाने में आग लगा दी थी.
'बेटे को पुलिस ने मारा'
मुंगेर गोलीकांड में मृतक युवक अनुराग पोद्दार के पिता के बयान पर पुलिसवालों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. पिता ने पुलिसवालों पर हत्या आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से बेटे की मौत हुई थी.
गोविंद कुमार