बिहारः मुकेश सहनी की नीतीश मंत्रिमंडल से छुट्टी, किए गए बर्खास्त

मुकेश सहनी की बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री पद से छुट्टी हो गई है. मंत्रिमंडलीय सचिवालय की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

Advertisement
मुकेश सहनी (फाइल फोटो) मुकेश सहनी (फाइल फोटो)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST
  • सीएम नीतीश की अनुशंसा पर राज्यपाल की मुहर
  • मुकेश सहनी ने फेसबुक पोस्ट कर सीएम का जताया आभार

बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की अनुशंसा कर दी थी जिसका राज्यपाल ने अनुमोदन कर दिया. मंत्रिमंडलीय सचिवालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के बाद मुकेश सहनी ने फेसबुक पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मुकेश सहनी ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा है कि 16 महीने के मंत्री कार्यकाल में राज्य की 13 करोड़ जनता की सेवा करने की कोशिश की. हर जाति-धर्म के लोगों के लिए काम किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य के लिए पशुपालन एवं मत्स्य के क्षेत्र में कुछ निर्णायक कार्य को गति प्रदान किया. मुकेश सहनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में बिहार की जनता, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दलों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति मंत्री बनाए जाने के लिए आभार भी व्यक्त किया है.

उन्होंने आगे कहा है कि निषाद समाज को एससी-एसटी वर्ग में शामिल कर आरक्षण दिए जाने, अति पिछड़ा समाज का आरक्षण 15 फीसदी बढ़ाए जाने और बिहार, बिहारियों के सम्मान की लड़ाई के लिए समर्पित हूं. गौरतलब है कि मुकेश सहनी ने एनडीए के प्रमुख घटक भारती जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था.

बीजेपी में शामिल हो चुके हैं सहनी के सभी विधायक

मुकेश सहनी ने यूपी चुनाव में कई सीटों पर बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसके बाद बिहार बीजेपी के नेता हमलावर हो गए थे. बीजेपी नेता लगातार मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग कर रहे थे. मुकेश सहनी की पार्टी के सभी विधायक भी पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हो गए थे जिसे विधानसभा के स्पीकर ने मान्यता भी दे दी थी.

Advertisement

सीएम नीतीश की अनुशंसा पर सहनी मंत्रिमंडल से बर्खास्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की अनुशंसा राज्यपाल से कर दी थी जिसके अनुमोदन के बाद सचिवालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही बिहार एनडीए में पिछले कुछ दिनों से छिड़े सियासी घमासान का पटाक्षेप होता दिख रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement