बिहार: समस्तीपुर में भीषण अग्निकांड, 30 आशियाने राख, एक बच्चे की जिंदा जलकर मौत

बिहार के समस्तीपुर में जबरदस्त अग्निकांड हुआ है. एक गांव में लगी आग में 30 घर जलकर खाक हो गए जबकि एक बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement
समस्तीपुर में लगी भीषण आग समस्तीपुर में लगी भीषण आग

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • समस्तीपुर के गांव में लगी भीषण आग
  • जलने से कई पशुओं की भी हुई मौत

बिहार के समस्तीपुर में भीषण आग लगने की वजह से 30 घर जलकर राख हो गए जबकि जिंदा जल जाने की वजह से एक मासूम की भी मौत हो गई. जिले के विद्यापति नगर में लगी इस आग में लाखों रुपये की संपत्ति भी जलकर खाक हो गई.

इलाके में आग लगने की वजह से कई मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई है. बता दें कि विद्यापति नगर प्रखंड के गढ़सिसई गांव में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया और ऐसा तांडव मचाया कि देखते ही देखते 30 घर जलकर राख हो गए.

Advertisement

सिलेंडर धमाके से और भड़की आग

आग लगने की वजह से तीन रसोई गैस सिलेंडर में जबरदस्त धमाका हुआ जिसके बाद स्थिति और खराब हो गई और इसने कई घरों को अपनी जद में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में जुटे ग्रामीण आग की भयावहता के सामने बेबस नजर आ रहे थे.

आग लगने की इस घटना के दौरान घर में सो रहे श्रवण कुमार राम के तीन वर्षीय बेटे अंशु कुमार की जिंदा जलकर मौत हो गयी. वहीं कई पशु भी इस अग्निकांड में झुलस गए और उनकी भी मौत हो गई.    

दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

आग लगने की खबर मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बाद में फायर ब्रिगेड की चार और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद आग की तपिश को कम किया जा सका.

Advertisement

आग बुझाए जाने के बाद लोग अपने जले हुए आशियाने से बचे हुए सामानों को इकट्ठा करते हुए नजर आए.

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओ के नेतृत्व में अनुमंडल और प्रखंड के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया. पीड़ित परिवार को  चादर और भोजन उपलब्ध कराया गया है. अधिकारी अब आग लगने की वजह से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement