बिहार: भर्ती के लिए माओवादियों ने खुले आम चिपकाए पोस्टर

भाकपा माओवादी ने कहा है कि उम्मीदवारों का आवेदन पत्र लेने के लिए प्रत्येक गांव के प्रत्येक स्कूल और सामुदायिक भवन पेटी रखी गई है, उसमें लोग अपना आवेदन जमा कर सकते हैं और माओवादी सेना में भर्ती हो सकते हैं.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

पन्ना लाल / सुजीत झा

  • पटना,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

बिहार में माओवादियों ने अपने कैडर की भर्ती के लिए खुले आम वैकेंसी निकाली है. बिहार के गया में ये सब खुलेआम हो रहा है. माओवादियों के गढ़ माने जाने वाले गया के कई इलाकों में पोस्टर देखने को मिल रहा हैं जिसमें प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी की तरफ से कहा गया है कि युवक युवतियां जन मुक्ति छापामार सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन करें.

Advertisement

गया के बांकेबाजार इमामगंज और शेरघाटी में नक्सली संगठन ने बडे पैमाने पर बैनर-पोस्टर लगाया है. पोस्टर में लिखा है कि जन मुक्ति छापामार सेना यानी पीएलजीए में भर्ती के लिए 2 दिसम्बर से 2 जनवरी 2019 तक व्यापक अभियान चलाया गया है. भाकपा माओवादी ने कहा है कि उम्मीदवारों का आवेदन पत्र लेने के लिए प्रत्येक गांव के प्रत्येक स्कूल और सामुदायिक भवन पेटी रखी गई है, उसमें लोग अपना आवेदन जमा कर सकते हैं और माओवादी सेना में भर्ती हो सकते हैं.

पोस्टर के मुताबिक जन मुक्ति छापेमार सेना यानि पीएलजीए अपनी 18वीं वर्षगांठ मना रहा हैं. नक्सली संगठन ने 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक चलने वाले इस आयोजन को लोगों से पूरे जोशो खरोश के साथ मनाने की अपील की है. पोस्टर में कहा गया है कि पीएलजीए के 18वीं वर्षगांठ को एक नई उमंग, नया उत्साह के साथ मनाएं.

Advertisement

पोस्टर में ये भी लिखा है कि माओवादी कैडर छापामार युद्ध को चलायमान युद्ध में बदलें. उनसे कहा गया है कि वे पीएलजीए को पीएलए में बदलें. बिहार पुलिस ने इस पोस्टर पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement