'शाह के मन में काला है, नीतीश और मैं दोनों सजग', लंबे समय बाद BJP पर लालू का वार

लंबे समय बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. उनकी तरफ से बीजेपी पर निशाना साधा गया है, 2024 के चुनाव को लेकर बड़े दावे हुए हैं और नीतीश कुमार की कार्यशैली पर भी टिप्पणी की गई है.

Advertisement
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

लंबे समय बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. उनकी तरफ से बीजेपी पर निशाना साधा गया है, 2024 के चुनाव को लेकर बड़े दावे हुए हैं और नीतीश कुमार की कार्यशैली पर भी टिप्पणी की गई है.

नीतीश मुझसे सलाह लेते हैं- लालू यादव

लालू कहते हैं कि 24 में बीजेपी को हम लोग उखड़ फेकेंग. अभी किशनगंज में अमित शाह आ रहे हैं, उनके मन में कुछ न कुछ काला है, एक दूसरे को लड़ाना है. मस्जिद पर चढ़ के भगवा झंडा फहराते हैं ये लोग. वहीं नीतीश कुमार को लेकर भी लालू ने बड़ी बात बोली. उन्होंने कहा कि हर मामले पर नीतीश उनसे सलाह मांगते हैं.

Advertisement

इस बारे में लालू बताते हैं कि हमसे हर मसले पर राय लेते हैं नीतीश कुमार. वे अच्छा काम कर रहे हैं. पार्टी की 2024 की रणनीति पर भी आरजेडी प्रमुख ने रोशनी डाली. स्पष्ट कहा गया कि हर राजनीतिक दल से मुलाकात की जा रही है. इस बारे में वे कहते हैं कि बीजेपी को छोड़ हर पॉलिटिकल पार्टी के दरवाजे पर गए मिले. हम लोग दिल्ली जा रहे हैं, वहां सोनिया जी से भी मिलेंगे.

जिला अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी- लालू

अब जानकारी के लिए बता दें कि लालू बुधवार को अचानक से राजद प्रदेश कार्यालय राज्य परिषद की बैठक में पहुंच गए थे. उनके वहां आने की सूचना किसी को नहीं थी, इसी वजह से उनके लिए कोई कुर्सी भी नहीं रखी गई. लेकिन वे वहां पहुंचे भी और उन्होंने अपने ही अंदाज में भाषण दिया. संबोधन में उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है.

Advertisement

एकजुट विपक्ष पर लालू का जोर

वैसे लालू का इस समय ये भाषण देना मायने रखता है. पिछले महीने ही बिहार की राजनीति में बड़ा सियायी उलटफेर हुआ है. नीतीश कुमार एनडीए को छोड़ फिर महागठबंधन के साथ आए हैं, 2024 की तैयारी को लेकर भी उन्होंने दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात की है, ऐसे में अब लालू का सक्रिय होना भी बड़ा संदेश दे गया है. उन्होंने एक तरफ बीजेपी के खिलाफ फिर एकजुट विपक्ष की पैरवी की है तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भी भरोसा जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement