BPSC पेपर लीक केस का मुख्य आरोपी जदयू नेता गिरफ्तार, वॉट्सऐप पर किया था प्रश्न पत्र लीक

मुख्य आरोपी शक्ति कुमार ने अपने वॉट्सएप के जरिये ठीक 10:30 बजे प्रश्न पत्र को स्कैन करके जिस शख्स को भेजा था, उसका नाम कपिल देव है. वह प्रयागराज में केंद्र सरकार के कार्यालय में क्लर्क है और बिहार के गया का रहने वाला है.

Advertisement
शक्ति कुमार पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से जुड़ा था. अब वह जदयू का सदस्य है. शक्ति कुमार पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से जुड़ा था. अब वह जदयू का सदस्य है.

सुजीत झा

  • पटना,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • आरोपी गया का रहने वाला, खुद के स्कूल का प्रिंसिपल है
  • BPSC के पीटी के पेपर के लीक होने की शुरुआत इसी ने की थी

BPSC पीटी पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी या यूं कहें कि इस पूरे केस का मुख्य किरदार आखिरकार आर्थिक अपराध इकाई के एसआईटी टीम के हत्थे चढ़ गया. आरोपी का नाम शक्ति कुमार है और वह गया के राम शरण सिंह कॉलेज का प्रिंसिपल है. शक्ति कुमार गया के डेल्हा में कॉलेज चलाने के साथ-साथ एक स्कूल भी चलाता है. शक्ति कुमार राजनैतिक रूप से भी वेल कनेक्टेड है. वह जनता दल यूनाइटेड का नेता है.

Advertisement

बताते चलें कि पहले शक्ति कुमार पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में संगठन सचिव रह चुका है. लेकिन अब इस पार्टी का विलय जनता दल यू में हो गया है. आर्थिक अपराध इकाई की जांच में पता चला है बीपीएससी पीटी का सेंटर उसी राम शरण सिंह कॉलेज में था, जिसका प्रिंसिपल शक्ति कुमार है. आरोपी बीपीएससी परीक्षा के सेंटर सुपरिटेंडेंट बना हुआ था. 

जानकारी के मुताबिक, 10:15 बजे प्रश्न पत्र फ्लाइंग स्क्वाड के जरिए सेंटर पर पहुंचता है. यहां शक्ति कुमार अपने मोबाइल ऐप से प्रश्न पत्र स्कैन कर लिंक कर देता है. 67वीं बीपीएससी पेपर लीक मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. इसकी गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि बीपीएससी के पीटी का पेपर के लीक होने की शुरुआत यहीं से हुई थी. 

Advertisement

शक्ति कुमार ने अपने वॉट्सएप के जरिये ठीक 10:30 बजे प्रश्न पत्र को स्कैन करके जिस शख्स को भेजा था, उसका नाम कपिल देव है. वह प्रयागराज में केंद्र सरकार के कार्यालय में क्लर्क है और बिहार के गया का रहने वाला है. कपिल देव खुद भी इस परीक्षा में शामिल था. फिलहाल वो फरार है.

आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों दिल्ली से गिरफ्तार 3 आरोपियों ने कपिल देव से ही प्रश्न पत्र हासिल किए थे. इस गैंग को परीक्षा से करीब 1 घंटे पहले प्रश्न पत्र मिल चुका था. कपिल देव ने प्रश्न पत्र लीक करने के एवज में कितने पैसे वसूले हैं इसकी जांच की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई को सारे एविडेंस मिल गए हैं जो शक्ति कुमार के स्पष्ट रूप से संलिप्त होने की गवाही दे रहे हैं.

बीपीएससी की पीटी की परीक्षा 8 मई को लीक हुई थी. इस मामले में अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पूछताछ में शक्ति कुमार ने स्वीकार किया है कि प्रश्न पत्र उसी ने स्कैन कर लीक किये थे. आर्थिक अपराध की जांच और पूछताछ में यह जानकारी मिली है. आरोपी ने डॉक्यूमेंट स्कैनर मोबाइल एप के जरिए सेट C के पेपर को स्कैन किया था. इस मामले में अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement