बिहारः सरकारी आदेश आया तो 10 रुपये में बोरा बेचने निकल पड़ा शिक्षक, जानें क्या है पूरा मामला?

बिहार के कटिहार के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. उनके ऊपर सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप है. सरकारी आदेश के खिलाफ प्रिंसिपल तमीजुद्दीन सिर पर बोरा रखककर 10 रुपये में बेचने निकल पड़े थे.

Advertisement
प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल हैं तमीजुद्दीन प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल हैं तमीजुद्दीन

बिपुल राहुल

  • कटिहार,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • मिड डे मिल के बोरे बेचने का था आदेश
  • सभी शिक्षकों को पैसे जमा कराने थे
  • आदेश के खिलाफ बोरे बेच रहे थे तमीजुद्दीन

बिहार के कटिहार के सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल की अजीबोगरीब हरकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रिंसिपल का नाम मोहम्मद तमीजुद्दीन (Muhammad Tamizuddin) है और ये कदवा प्रखंड के एक गांव के प्राथमिक विध्यालय के प्रिंसिपल हैं. इन दिनों इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तमीजुद्दीन अपने सिर पर बोरा रखकर उन्हें 10 रुपये में बेचते दिखाई दे रहे हैं. बाजार में घूमते हुए वो चिल्लाते हुए कह रहे हैं 'बोरा, ले लो बोरा...' इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

लेकिन ये ऐसा कर क्यों रहे हैं?

मामला मिड डे मील योजना से जुड़ा हुआ है. बीती 23 जुलाई को शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है. इसमें सभी स्कूलों को कहा गया है कि वो 2014-15 और 2015-16 में मिले चावल के खाली बोरे को 10 रुपये प्रति दर से बेचकर पैसा जमा कराने को कहा गया है. और ऐसा नहीं करने पर इसे गबन मानने की बात कहते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई है.

सरकार के इसी आदेश के खिलाफ प्रिंसिपल तमीजुद्दीन ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है. वो अपने सिर पर खाली बोरे रखकर बाजार में घूम रहे हैं और उन्हें 10 रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपने गले में एक तख्ती भी लटकाई हुई है, जिसमें लिखा है, "मैं बिहार के सरकारी स्कूल का शिक्षक हूं. सरकार के आदेश पर खाली बोरा बेच रहा हूं." वो चिल्ला रहे हैं "बोरा, ले लो बोरा...10 रुपया पीस बोरा...MDM का खाली बोरा..."

Advertisement

ये भी पढ़ें-- बिहार में CM नीतीश ने किया अनलॉक-5 का ऐलान, प्रतिबंधों के साथ मॉल और सिनेमा हॉल भी खुलेंगे

सिर पर बोरा रखकर बेचने निकले तमीजुद्दीन

बोरा ले लीजिए, नहीं तो वेतन बंद हो जाएगा

तमीजुद्दीन बाजारों में बोरा बेचने निकल तो पड़े हैं, लेकिन कोई खरीद नहीं रहा है. कारण ये भी है कि सभी बोरे पुराने हो चुके हैं और जगह-जगह से चूहों ने काटा हुआ है. वो कहते हैं, "हम गरीब शिक्षक हैं. अगर वेतन बंद हो गया तो हमारा परिवार भूखा मरने को मजबूर हो जाएगा. इसलिए सरकार के आदेश पर बोरा बेचने निकले हैं."

वो आगे कहते हैं, "कोई भी बोरा नहीं खरीद रहा है. सब कहते हैं कि इसे चूहों ने काटा है. मैं समझा-समझा कर थक गया कि चूहों ने काटा है, हमने नहीं काटा है." वो आगे फिर कहते हैं, "मैं कल फिर कोशिश करूंगा और तब तक करूंगा जब तक बोरे बिक नहीं जाते. हमारी नौकरी बची रहे. हमारा वेतन बंद न हो. यही उम्मीद है."

ये भी पढ़ें-- बिहार: मनरेगा के तहत 5 साल में महज 1% मजदूरों को मिला 100 दिन का काम

शिक्षक के दर्द को भी समझे सरकार

उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से इस आदेश को वापस लेने की अपील की है. उनका कहना है, "इस तरह के आदेश निकालने से पहले शिक्षक के दर्द को भी जरा समझें कि किस पीड़ा से शिक्षक को गुजरना पड़ सकता है. आप तो आदेश निकाल दिए यहां शिक्षक को कितनी बेइज्जती उठानी पड़ेगी, आपको एहसास नहीं है. मुख्यमंत्री महोदय, आप विकास पुरुष हैं - सुशासन पुरुष हैं. आपसे आग्रह है कि ऐसे आदेश को आप वापस लें और भविष्य में इस तरह का आदेश ना करें जिससे शिक्षक समाज की बेज्जती होती हो."

Advertisement

सरकार ने शिक्षक को किया निलंबित

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद तमीजुद्दीन को निलंबित कर दिया गया है. उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. तमीजुद्दीन को आदेश का पालन नहीं करने और सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप में निलंबित किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement