लव जिहादः यूपी के सीएम पर बरसे पप्पू यादव, कहा- नेताओं के घर सबसे ज्यादा मामले, क्यों नहीं करते कार्रवाई?

पप्पू यादव ने कहा है कि उन्हें लव जिहाद कानून से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इसकी आड़ में देश में जो नफरत फैलाई जा रही है, वह गलत है. दो लोगों की आजादी और उनकी जिंदगी में आप नफरत पैदा नहीं कर सकते.

Advertisement
पप्पू यादव (फाइल फोटो) पप्पू यादव (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • लव जिहाद की आड़ में फैलाई जा रही नफरत- पप्पू यादव
  • 'जिनके बच्चों ने किए प्रेम विवाह, उनपर हो केस'
  • 'कोरोना वैक्सीन भारतीयों की, बीजेपी का पैकेज नहीं'

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने लव जिहाद के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया है. पप्पू यादव ने कहा है कि उन्हें लव जिहाद कानून से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इसकी आड़ में देश में जो नफरत फैलाई जा रही है, वह गलत है. दो लोगों की आजादी और उनकी जिंदगी में आप नफरत पैदा नहीं कर सकते.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ को नफरत पैदा करनी है तो उनको चाहिए कि सबसे पहले उन नेताओं पर केस करें जिनके बच्चों ने प्रेम विवाह किया है. पप्पू यादव ने लव जिहाद के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा प्रेम विवाह नेताओं, बड़े पदाधिकारियों और बड़े घरानों में होते हैं. पप्पू यादव ने सवाल किया कि इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती?

देखें- आजतक LIVE TV

जाप संरक्षक ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर सियासी बयानबाजियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश को जो दो वैक्सीन मिली हैं, वो भारतवासियों की है. कोरोना की वैक्सीन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का पैकेज नहीं है. उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी वैक्सीन का श्रेय लेने के लिए राजनीति और मार्केटिंग कर रही है. 

Advertisement

पप्पू यादव ने भी पहले वैक्सीन लेने से इनकार किया और कहा कि पहले देश की जनता को वैक्सीन दी जानी चाहिए. आम जनता को वैक्सीन उपलब्ध करा दिए जाने के बाद ही वे और उनकी पार्टी के लोग वैक्सीन लेंगे. गौरतलब है कि योगी सरकार लव जिहाद को लेकर अध्यादेश लेकर आई थी. इसे लेकर आपत्ति जताते हुए कई लोगों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement