आजतक इम्पैक्ट: भूसा मुक्त हुआ बिहार का यह स्वास्थ्य केंद्र, जल्द शुरू होगा टेस्टिंग और टीकाकरण

बिहार सरकार में मंत्री आलोक रंजन ने आजतक को बताया “आज तक पर खबर देखने के बाद मैंने प्रशासन को अस्पताल से भूसा हटाने के लिए कह दिया है. जल्दी ही इस इमारत को सही करके यहां पर टेस्टिंग और टीकाकरण शुरू करवाया जाएगा”

Advertisement
बनगांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भरा हुआ भूसा बनगांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भरा हुआ भूसा

रोहित कुमार सिंह

  • सहरसा,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST
  • आजतक ने दिखाई थी ग्राउंड रिपोर्ट
  • सहरसा के बनगांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का है मामला
  • मंत्री और सहरसा विधायक आलोक रंजन आए हरकत में

बिहार के सहरसा जिले के बनगांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भूसा भरा हुआ रहने की खबर आज तक पर दिखाए जाने के बाद इसका असर हुआ है. आज तक ने बुधवार को दिखाया था कि कैसे 14 साल पुराना यह उप स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरीके से खंडहर में तब्दील हो चुका है और स्थानीय लोग इसका इस्तेमाल मवेशियों का भूसा रखने के लिए कर रहे हैं.

इस खबर को दिखाए जाने के बाद बिहार सरकार के मंत्री और सहरसा विधायक आलोक रंजन हरकत में आए और उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि वह तुरंत इस स्वास्थ्य केंद्र को भूसा मुक्त करें. इसके बाद स्थानीय प्रशासन तेजी से हरकत में आया और फिर इस उप स्वास्थ्य केंद्र से रखा हुआ भूसा को हटा लिया गया है. आजतक से बातचीत करते हुए मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी आज तक की के जरिए मिली कि उप स्वास्थ्य केंद्र में भूसा भरा हुआ है.

मंत्री ने कहा कि उनके निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने स्वास्थ्य केंद्र को भूसा मुक्त करा लिया है और अब वह तुरंत कार्रवाई करते हुए इस बात का प्रयास कर रहे हैं जर्जर हो चुके स्वास्थ्य केंद्र को दुरुस्त किया जाए और यहां पर संक्रमित मरीजों की टेस्टिंग और टीकाकरण शुरू हो सके.

Advertisement

मंत्री आलोक रंजन ने आजतक को बताया  “आज तक पर खबर देखने के बाद मैंने प्रशासन को अस्पताल से भूसा हटाने के लिए कह दिया है. जल्दी इस इमारत को सही करके यहां पर टेस्टिंग और टीकाकरण शुरू करवाया जाएगा”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement