बिहार: 'बेवफाई' की सजा! बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड ने लड़के को पीटा, गालियां दी

Hajipur Bihar News: बिहार का जिला हाजीपुर, हाजीपुर में हैं डाकबंगला चौराहा. यहां गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड की धुनाई करती है. इस दौरान लड़की पक्ष के लोग भी लड़के को जमकर मारते हैं. मौके पर पुलिस पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करती है. लड़का कहता है कि लड़की बेवफा है, इसलिए उनसे उसको छोड़ दिया.

Advertisement
हाजीपुर के डाकबंगला चौराहे पर लड़के को पीटा हाजीपुर के डाकबंगला चौराहे पर लड़के को पीटा

संदीप आनंद

  • हाजीपुर ,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • हाजीपुर में गर्लफ्रेंड ने जमकर पीटा
  • लड़के ने कहा लड़की बेवफा है

बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) में उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बीच चौराहे पर जमकर थप्‍पड़ मारे. लड़की की मां भी उसके साथ मौजूद रही, उसने भी बेटी के बॉयफ्रेंड को जमकर पीटा. गालीगलौज भी हुई.बॉयफ्रेंड ने इस दौरान कहा उससे पिछले तीन साल से बात कर रही थी लेकिन अब कहीं और बात करने लगी थी. लड़का बोला, उसने लड़की के साथ शादी भी की है. 

Advertisement

जब दोनों पक्षों में बवाल बढ़ गया तो आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंच गए. लड़की और उसकी मां लड़के को खूब थप्‍पड़ मार रही थी. वहीं लड़का खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था. मारपीट के बाद जमा भीड़ को देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. मामला 26 दिसंबर का बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं जिस प्रेमी की पिटाई हुई, वह लगातार कह रहा था कि हमको बुलवाकर पीटा गया है. वह छपरा का रहने वाला है. 

दरअसल, प्रेमी और प्रेमिका में किसी बात पर हाजीपुर के डाकबंगला चौराहे पर विवाद हुआ. इस दौरान लड़की की मां भी उसके साथ मौजूद रही. लड़के को इस दौरान लड़की पक्ष की ओर से जमकर थप्‍पड़ बरसाए गए. वहीं लड़के ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसका (लड़की) किसी और लड़के से सम्‍बंध है, इस कारण उसने उससे किनारा कर लिया है.

Advertisement

वहीं लड़की की मां लगातार कह रही थी कि लड़के को थाने ले जाइए. बवाल को देखते हुए आसपास की भीड़ भी तमाशबीन बनी रही. लेकिन पुलिस के आने के बाद सभी लोग तितर-बितर हो गए. इस दौरान आसपास जाम की स्थिति भी पैदा हो गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement