बिहार: समस्तीपुर में लगा 'भूत' भगाने का मेला, नाबालिग बच्ची के बाल खींचकर तंत्र-मंत्र

समस्तीपुर में लगे 'भूत' भगाने के मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 'भूत' भगाने ने नाम तांत्रिक एक नाबालिग बच्ची के बाल खींचकर तंत्र-मंत्र कर रहा है.

Advertisement
तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर नाबालिग को बालों से पकड़कर खींचा (फोटो-आजतक) तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर नाबालिग को बालों से पकड़कर खींचा (फोटो-आजतक)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर ,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • रोसड़ा में लगा भूत भागने का मेला
  • तांत्रिक ने नाबालिग बच्ची के बाल खींचे

21वीं सदी में भी तंत्र-मंत्र के जरिए भूत-प्रेत भगाने का पाखंड जोरों-शोरों से चल रहा है. लोग आज भी अंधविश्वास के चक्कर में फंस कर तांत्रिकों के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं. बिहार के समस्तीपुर में तो 'भूत' भगाने का मेला लगा हुआ है, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी नाबालिग बच्चियों को लेकर तांत्रिकों के पास पहुंच रहे हैं. हवन कुंड जलाकर लोगों पर आए भूतों को भगाने के नाम पर तांत्रिक अजीबो-गरीब हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों से मुंह मांगे पैसे हड़प रहे हैं.

Advertisement

यह मेला रोसड़ा में शंकरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में लगा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भूत भगाने ने नाम पर तांत्रिक नाबालिग बच्ची के बाल खींचकर तंत्र-मंत्र कर रहा है. साथ ही तांत्रिक तंत्र-मंत्र कर बीमारी ठीक होने के वरदान दे रहा है. मौके पर कई लोग  भी मौजूद हैं, जो तमाशबीन बन ऐसा होते देख रहे हैं.

समस्तीपुर में लगा भूत भगाने का मेला

ग्रामीणों का कहना है कि यहां हर साल भूत भगाने का मेल लगता है. लोग दूर-दूर से अपनी समस्या लेकर तांत्रिकों के पास आते हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से ऐसे अंधविश्वासों से दूर रहने के लिए लोगों को समय-समय पर समझाया जाता है. लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि तांत्रिकों के पास जाने से भूत-प्रेत का साया उनके परिवार और बच्चों पर कभी नहीं पड़ेगा. 

Advertisement

 

 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement