Bihar: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद

Bihar News: पुलिस ने दानापुर से ऐसे तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जो गांव में रह रहे युवकों को सीधे सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये ऐंठ रहे थे. इनके पास से करीब 95000 हजार रुपये नकद, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, 12 मोबाइल फोन और एक बाइक के साथ कई कागज बरामद किए जिनकी जांच की जा रही है. 

Advertisement
ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

मनोज कुमार सिंह

  • दानापुर,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

बिहार के दानापुर में आर्मी इंटेलीजेंस और दानापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए. आर्मी में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वाले गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 95 हजार रुपये कैश बरामद किये.

इस मामले पर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस से पुलिस को सूचना मिली थी कि आर्मी में बहाली के नाम पर भोले-भाले युवकों को बहला-फुसलाकर उनसे पैसा ठगे जाने वाला गैंग दानापुर के आसपास सक्रिय है. 

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस ने एक प्लान तैयार किया और ठगों के बारे में सूचना इकट्ठा की. फिर एमएस अस्पताल के पास से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक रामकृष्णा नगर के शमी कुमार, रंजन कुमार और भट्ठा रोड, दानापुर निवासी सतीश कुमार उर्फ सन्नी हैं. पुलिस ने

इनके पास से करीब 95000 हजार रुपये नकद, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, 12 मोबाइल फोन और एक बाइक के साथ कई कागज बरामद किए जिनकी जांच की जा रही है. 

पुलिस ने बताया कि यह अपराधी बेहद ही शातिराना तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. ये लोग गांव में रहने वाले युवकों को डायरेक्ट आर्मी की नौकरी दिलाने के लिए पहले आर्मी एरिया में मिलिट्री हॉस्पिटल के पास बुलाते थे और मेडिकल पास कराने के नाम पर पैसे लेने का काम करते थे. दानापुर थानाध्यक्ष कमलेशवर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement